अंगुली
ऐसी होने पर व्यक्ति धन कमाने के मामले में रहता
है भाग्यशाली
Astrology Articles I Posted on 15-05-2019 ,13:39:14 I by: vijay
ज्योतिष
में हस्तरेखा का बहुत महत्व माना गया है। हस्तरेखा में अंगुलियों का बहुत
महत्वपूर्ण स्थान होता है। किसी भी व्यक्ति के हाथ के गहन अध्ययन द्वारा उस
व्यक्ति के भूत, भविष्य और वर्तमान तीनों कालों के बारे में आसानी से
बताया जा सकता है।
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार हाथों की अंगुलियों में
कुछ खास निशान होते हैं जो हर इंसान के भविष्य में होने वाली अच्छी-बुरी
बातों का संकेत देते हैं।
हस्तरेखा विशेषज्ञों के मुताबिक हाथ की हर
अंगुली का अपना अलग महत्व होता है। अंगुलियों की बनावट के क्या मायने होते
हैं आइए जानते हैं।
अपनी हथेली को फैला कर देखने पर यह देखें कि अंगुलियों किस अवस्था में हैं।
यदि सभी अंगुलियां अलग-अलग हैं तो इसका अर्थ है कि हर पर्वत संतुलित अवस्था
में है। इसका अर्थ है, ग्रहों की स्थिति कुल मिलाकर अनुकूल है जो आपके लिए
शुभ फलदायक है।
यदि सभी अंगुलियां एक दूसरे की ओर झुकी हैं तब ऐसा
व्यक्ति लचीले स्वभाव का होता है। यदि सभी अंगुलियों का झुकाव मध्यमा की ओर
है तो उनमें शनि पर्वत के गुण तथा विशेषताएं बढ़ जाती है।
अनामिका अंगुली
सीधी और लंबी होने पर व्यक्ति धन कमाने के मामले में काफी भाग्यशाली रहता
है।
जिस व्यक्ति की तर्जनी अंगुली का झुकाव अंगूठे की ओर होता है उनमें अहंकार
का भाव कम होता है। मध्यमा की ओर इस अंगुली का झुकाव होने पर व्यक्ति खुले
मिजाज का होता है।
मध्यमा अंगुली का झुकाव तर्जनी की ओर होने पर व्यक्ति
गंभीर स्वभाव का होता है। ऐसा व्यक्ति कोई भी काम बहुत ही सोच विचार कर
करते हैं। ऐसे व्यक्ति में अहंकार की भावना कम रहती है।
जिस व्यक्ति की छोटी अंगुली का झुकाव अनामिका अंगुली की ओर होता है वह
स्वार्थी स्वभाव का होता है। वहीं छोटी अंगुली का झुकाव हथेली के बाहर की ओर
होतो यह लापरवाह स्वभाव की ओर इशारा करता है।
सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्दी शादी नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय