शिवोपासना से मिलेगा आध्यात्मिक प्रकाश
Vastu Articles I Posted on 27-03-2025 ,05:53:49 I by:

* गुरु प्रदोष व्रत - 27 मार्च 2025
* प्रदोष पूजा मुहूर्त - 18:46 से 21:06
* त्रयोदशी प्रारम्भ - 01:42, 27 मार्च 2025
* त्रयोदशी समाप्त - 23:03, 27 मार्च 2025
* मासिक शिवरात्रि - 27 मार्च 2025
* मासिक शिवरात्रि पूजा - 00:14 से 01:01, 28 मार्च 2025
* कृष्ण चतुर्दशी प्रारम्भ - 23:03, 27 मार्च 2025
* कृष्ण चतुर्दशी समाप्त - 19:55, 28 मार्च 2025
हर महीने में कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मासिक शिवरात्रि मनाई जाती है।
धर्मग्रंथों में शिवरात्रि का विशेष महत्व बताया गया है तथा यह शिवोपासना का सर्वोत्तम अवसर माना जाता है।
धर्मग्रंथों के अनुसार देवी लक्ष्मी, सरस्वती, गायत्री, सावित्री, सीता, पार्वती आदि देवियों ने शिवरात्रि व्रत किया था।
महाशिवरात्रि की मध्य रात्रि में भगवान भोलेनाथ लिङ्ग स्वरूप प्रकट हुए थे और पहली बार शिवलिंग की पूजा भगवान श्रीविष्णु और श्रीब्रह्मा ने की थी।
तब से महाशिवरात्रि, भगवान भोलेनाथ के प्रकटोत्सव स्वरूप मनाया जाता है तथा श्रद्धालु प्रतिमाह मासिक शिवरात्रि का व्रत करते हैं और भोलेनाथ की पूजा-अर्चना करते हैं।
शिवरात्रि पर पूजा-व्रत से आध्यात्मिक प्रकाश की प्राप्ति होती है।
भोलेनाथ सच्चे मन से की गई पूजा से प्रसन्न होते हैं इसलिए दिल से प्रार्थना करें...
कर्पूरगौरं करुणावतारं संसारसारं भुजगेन्द्रहारम्।
सदावसन्तं हृदयारविन्दे भवं भवानीसहितं नमामि।।
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर