मंगलवार के दिन ऎसे करे हनुमान जी की पूजा-अर्चना, सभी संकट होंगे दूर
Astrology Articles I Posted on 08-03-2021 ,13:33:43 I by:
यह बात हम सभी कि मंगलवार और शनिवार के दिन हनुमानजी की पूजा अर्जना की जाती है। मान्यता है कि मंगलवार को विशेष प्रयोग करने से तुरंत ही बिगड़े काम बनने लगते हैं और हर समस्या का समाधान होते हुए मनोकामनाएं पूरी होती हैं।
हनुमान जी को खुश करने के कई उपाय है वे अपने भक्तों पर कृपा कर उनके सारे कष्ट हर लेते हैं। मान्यता है कि हनुमान एक ऐसे देवता है जो थोड़ी-सी प्रार्थना और पूजा से ही खुश हो जाते हैं।
(1) मंगलवार को सुबह जल्दी उठकर स्नान के बाद हनुमान जी की पूजा करे और हनुमान चालीसा जरूर पढ़ें।
(2) मंगलवार के दिन हनुमान जी को संतरी सिंदूर में चमेली का तेल मिलाकर उन्हें चोला चढ़ाएं। ऐसा करने से हनुमान जी जल्दी खुश हो जाते है।
(3) शनि के दोषों से छुटकारा पाने के लिए शनिवार वाले दिन हनुमान जी को चोला अर्पित करें। इसके बाद काले चने, गुड़ और नारियल अर्पित करने के बाद शनि दोषों से बचने के लिए अंजनी पुत्र हनुमान को 108 नामों का ध्यान करने से लाभ अवश्य मिलता है।
(4) हनुमान जी दाएं पैर से टीका लेकर अपने माथे पर लगाएं।
(5) ग्रहों की समस्या से छुटकारा पाने के लिए प्रत्येक मंगलवार और शनिवार हनुमान मंदिर में काले चने और गुड़ का प्रसाद बांटे और हनुमान चालीसा का पाठ करें।