चावल के इस टोटके से दूर होगी आर्थिक तंगी और घर में होगी बरकत

माघ माह के गुप्त नवरात्र अभी जारी हैं। गुप्त नवरात्र 30 जनवरी को समाप्त होंगे। तांत्रिक साधना में गुप्त नवरात्र का बहुत अधिक महत्त्व है। नाम से ही स्पष्ट है गुप्त अर्थात् छुपे हुए रूप में किया जाने वाला कार्य। गुप्त नवरात्र में गुप्त विद्याओं की सिद्धि के लिए साधना की जाती है।

गुप्त नवरात्र में गुप्त रूप से तंत्र साधना की जाती है। विशेष कामनाओं की सिद्धि के लिए इस नवरात्रि को बहुत खास माना जाता है। मोक्ष की कामना के लिए भी यह नवरात्रि बहुत अहम है। अघोर तांत्रिक महाविद्याओं को सिद्ध करने के लिए उपासना करते हैं। कहा जाता है कि इन दिनों में किए गए टोटके भी विशेष लाभप्रद होते हैं। साथ ही यह भी कहा जाता है कि यदि आपके घर में बरकत की कमी है तो इन दिनों में आप चावल के कुछ टोटके करके घर में बरकत पा सकते हैं।

आइए डालते हैं एक नजर चावल के टोटको पर...


चावल के चमत्करी टोटके
यदि आप हमेशा आर्थिक तंगी से गुजरते हैं और घर में बरकत नहीं होती है गुप्त नवरात्र पर चावल के टोटके आपके काम आ सकते हैं। इसके लिए गुप्त नवरात्र के दिनों में सुबह जल्दी उठकर नित्य कर्म से निवृत हो जाएं। सुबह स्नान के बाद साफ कपड़े पहने कर पूजा स्थल के सामने बैठ जाएं। अब लाल चौकी पर सफेद कपड़ा बिछाकर इस पर शंख और एक मोती रख दें। शंख पर केसर से स्वास्तिक का चिह्न बनाए। अब स्फटिक माला से ऊँ श्रीं ह्रीं श्रीं महालक्ष्मयै नम: मंत्र का जाप करते हुए अखंडित चावल को एक- एक करके शंख में डालें।

इसके बाद इन चावलों से भरे इस शंख को एक सफेद रंग के कपड़े में पोटली बनाकर अपने धन वाले स्थान या तिजोरी में रख दें। चावल के ये उपाय पूरी गुप्त नवरात्रि करने से घर की बरकत बढऩे लगती है। गुरुवार के दिन मीठे पीले चावल केसर डाल कर बनाएं। ऐसा करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी प्रसन्न होते हैं।

माता लक्ष्मी की कृपा से धन की कमी नहीं होती। चावल के ये उपाय करने से धन लाभ होता है और घर से कंगाली दूर होती है। गुप्त नवरात्र में चावल के ये उपाय कर के आप भी अपनी तिजोरी को धन से भर सकते हैं।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team