मीन राशिवालों को 2025 जहां पूर्वार्ध में आर्थिक लाभ देगा, वही इस साल करियर की परेशानियों से छुटकारा मिलेगा!
Astrology Articles I Posted on 04-01-2025 ,12:01:37 I by:
जीवन में भाग्य की बड़ी भूमिका है और भाग्य का शुभ परिणाम प्राप्त करने में कर्म का सबसे ज्यादा महत्व है.
वर्ष 2025 में चार प्रमुख ग्रह- गुरु, शनि, राहु और केतु गोचरवश राशि बदल रहे हैं, जिसके नतीजे में किसी के लिए पूर्वार्ध, तो किसी के लिए उत्तरार्ध अच्छा होगा.
गुरु ग्रह मिथुन राशि में 14 मई 2025, कर्क राशि में 18 अक्टूबर 2025, तो मिथुन राशि में 5 दिसम्बर 2025 को होंगे, शनि देव मीन राशि में 29 मार्च 2025 को होंगे, राहु का कुम्भ में और केतु का सिंह में गोचर 18 मई 2025 को है.
मीन राशिवालों (द, च, झ, थ, दी, दू, थ, झ, ञ, दे, दो, च, ची) के लिए वर्ष 2025 कुछ शुभ संदेश तो कुछ सतर्कता के संकेत दे रहा है.
इस वर्ष मई तक राहु मीन राशि में गोचर कर रहे हैं, जिसके कारण सेहत की कुछ परेशानी संभव हैं, इसलिए इस साल स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा, यदि अनिद्रा, कफ-दोष डायबिटीज जैसे रोग पहले से ही हैं, तो अपनी जीवन शैली में बदलाव करने की जरूरत है, खानपान पर ध्यान देने के साथ-साथ योग, मेडिटेशन आदि पर भी फोकस करना होगा. यह वर्ष करियर के लिहाज से अच्छा है, शुरुआत में भले ही अच्छे परिणाम दिखाई ना दं,े लेकिन गुजरते समय के साथ कई परेशानियों का निराकरण होगा, यही नहीं, आपकी क्रिएटिविटी में विस्तार होगा, जिसके कारण आपको कुछ नए बड़े काम मिल सकते हैं.
हालांकि मार्च माह में शनि का आपकी राशि में गोचर मेहनत के सापेक्ष कम परिणाम देगा, लेकिन आपकी मेहनत करने की क्षमता में बढ़ोतरी होगी.
इस वर्ष पूर्वार्ध में आपका पारिवारिक जीवन अच्छा रहेगा, हालांकि पूर्वार्ध के बाद रिश्तो को लेकर खट्टे-मीठे अनुभव होंगे, बेहतर होगा बेमतलब की बहस से दूर रहें.
मीन राशि के बुजुर्गों के लिए यह वर्ष इस बात का संकेत दे रहा है कि उन्हें अपने परिवार में ज्यादा दखलंदाजी नहीं करनी चाहिए, वरना व्यर्थ के विवाद में अपमानित महसूस कर सकते हैं.
पारिवारिक और सामाजिक दृष्टि से वर्षांत बेहतर होगा, शुभ समाचार मिलेंगे.
आर्थिक मामले में जहां वर्ष की शुरुआत अच्छी है, तो वर्षांत में भी स्थिति अच्छी रहेगी, लेकिन मध्य में खर्चे बढ़ने के कारण बेचैनी रह सकती है, यदि सेहत पर ध्यान नहीं देंगे तो दवाइयां का खर्चा बढ़ सकता है.
कुल मिलाकर यह वर्ष जहां कुछ शुभ समाचार दे रहा है, वहीं कुछ मामलों में सतर्क रहने के नसीहत भी दे रहा है!
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर