दिशाशूल की दिशा में यात्रा करनी पडे तो राहत के लिए क्या करे
Vastu Articles I Posted on 23-01-2025 ,06:22:23 I by:
मुंबई. ज्योतिष में यात्रा के दौरान दिशाशूल का विचार किया जाता है, जिसके अनुसार किस दिन, किस दिशा में यात्रा नहीं करनी चाहिए.
लेकिन.... कोई भी व्यक्ति जब घर से बाहर निकलता है, तो उसकी दिशा तो एक ही रहती है, घर से दफ्तर की दिशा भी एक ही होती है, इसी तरह यात्रा के दौरान भी कई बार दिशा बदलती है, मतलब.... अनेक कदम दिशाशूल की दिशा में जाते ही हैं, आमतौर पर यात्रा में चन्द्रवास के साथ-साथ दिशाशूल भी देखा जाता है, जिस दिशा में दिशाशूल हो उस दिशा में यात्रा से बचना चाहिए.
सोमवार और शनिवार को पूर्व दिशा की तरफ यात्रा से बचें, रविवार और शुक्रवार को पश्चिम दिशा की तरफ यात्रा से बचें, मंगलवार और बुधवार को उत्तर दिशा की तरफ यात्रा से बचें, गुरुवार को दक्षिण दिशा की ओर यात्रा करने से बचें.
रविवार, गुरुवार और शुक्रवार को दोष रात में प्रभावी नहीं होते हैं, सोमवार, मंगलवार और शनिवार को दोष दिन में प्रभावी नहीं होते हैं, बुधवार को दिशाशूल में यात्रा से बचें.
रविवार को यदि पश्चिम दिशा में जाना जरूरी है तो पान या घी खाकर जाएं, सोमवार को दर्पण देख कर या दूध पीकर घर से यात्रा पर निकलें, मंगलवार को गुड़ खा कर यात्रा करें, बुधवार को धनिया या तिल खाकर यात्रा करें, गुरुवार को दही या जीरा खा कर यात्रा करें, शुक्रवार को जौ खाकर या दही पीकर यात्रा करें, शनिवार को अदरक या उड़द खा कर यात्रा करें!
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर