व्यापार वृद्धि, धन लाभ के लिए क्या करें,कार्य-व्यवसाय में संकट आने पर क्या करे

मुंबई. हर व्यक्ति जो भी कार्य-व्यवसाय करता है, उसकी यह चाहत रहती है कि- उसका कार्य-व्यवसाय बढ़े, अधिक से अधिक धनलाभ हो.
धन लाभ के लिए श्रीगणेश और देवी महालक्ष्मी की नियमित पूजा-अर्चना करें.
इसके अलावा अपनी राशि के सापेक्ष धन प्रदान करनेवाले ग्यारहवें भाव के देव और स्वामी ग्रह की आराधना करें.
धन लाभ के लिए विभिन्न राशिवालों को इन देवी-देवताओं और ग्रहों की पूजा करनी चाहिए....
मेष राशिवालों को महावीर हनुमानजी और शनिदेव की, वृषभ राशिवालों को श्रीविष्णुदेव और गुरुदेव की, मिथुन राशिवालों को हनुमानजी और मंगलदेव की, कर्क राशिवालों को गौमाता और शुक्र ग्रह की, सिंह राशिवालों को देवी त्रिपुरा सुंदरी और बुध ग्रह की, कन्या राशिवालों को शिवजी ओर चन्द्र देव की, तुला राशिवालों को श्रीविष्णु देव और सूर्यदेव की, वृश्चिक राशिवालों को देवी त्रिपुरा सुंदरी और बुध ग्रह की, धनु राशिवालों को गौमाता और शुक्र ग्रह की, मकर राशिवालों को हनुमानजी और मंगलदेव की, कुंभ राशिवालों को श्रीविष्णुदेव और गुरुदेव की और राशिवालों को महावीर हनुमानजी और शनिदेव की पूजा-अर्चना करनी चाहिए.
कार्य-व्यवसाय में संकट आने पर श्रीसंकटनाशन गणेश स्तोत्र का नियमित रूप से जप करने से व्यक्ति के जीवन से सभी बाधायें दूर हो जाती हैं....
॥ श्री सङ्कटनाशन गणेश स्तोत्रम् ॥
प्रणम्य शिरसा देवंगौरीपुत्रं विनायकम्।
भक्तावासं स्मेरनित्यमाय्ःकामार्थसिद्धये॥1॥
प्रथमं वक्रतुण्डं चएकदन्तं द्वितीयकम्।
तृतीयं कृष्णपिङ्गाक्षंगजवक्त्रं चतुर्थकम्॥2॥
लम्बोदरं पञ्चमं चषष्ठं विकटमेव च।
सप्तमं विघ्नराजं चधूम्रवर्णं तथाष्टकम्॥3॥
नवमं भालचन्द्रं चदशमं तु विनायकम।
एकादशं गणपतिंद्वादशं तु गजाननम॥4॥
द्वादशैतानि नामानित्रिसन्ध्यं य: पठेन्नर:।
न च विघ्नभयं तस्यसर्वासिद्धिकरं प्रभो॥5॥
विद्यार्थी लभते विद्यांधनार्थी लभते धनम्।
पुत्रार्थी लभतेपुत्रान्मोक्षार्थी लभते गतिम्॥6॥
जपेद्गणपतिस्तोत्रंषड्भिर्मासै: फलं लभेत्।
संवत्सरेण सिद्धिं चलभते नात्र संशय:॥7॥
अष्टभ्यो ब्राह्मणेभ्यश्चलिखित्वां य: समर्पयेत्।
तस्य विद्या भवेत्सर्वागणेशस्य प्रसादत:॥8॥
॥ इति श्रीनारदपुराणे सङ्कटनाशनगणेशस्तोत्रं सम्पूर्णम् ॥
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team