कमजोर बुध ग्रह से लगता है वाणी दोष, रखें इन बातों का ध्यान

कभी-कभी हमें कोई ऐसा इंसान मिल जाता है तो बात-बात में गाली देता है या फिर वह हमेशा ही कड़वा बोलता है, जिसके चलते लोग उससे दूरी बना लेते हैं। व्यक्ति जानबूझकर ऐसा नहीं करता है बल्कि यह उसके कमजोर ग्रह का परिणाम है जिसके चलते उसकी वाणी खराब हो जाती है। या यूं कह सकते हैं कि उसकी वाणी पर दोष लग जाता है। ज्योतिष शास्त्र में बुध का संबंध वाणी से है और कुंडली का दूसरा घर वाणी का बताया गया है। जब इस घर में पाप ग्रह या बुध कमजोर तथा पीडि़त हो तो वाणी दोष लगता है। ऐसे व्यक्ति की वाणी खराब हो जाती है। ऐसे लोगों के मुंह से अपशब्द निकलते हैं। ऐसे लोग सदैव कड़वे वचन बोलते हैं। गाली गलौज करना इनकी आदत बन जाता है।

कुंडली में वाणी दोष होने से व्यक्ति घर या ऑफिस में कभी सम्मान नहीं पाता है। कई बार तो इस दोष के कारण उसे भयंकर मुसीबत भी उठानी पड़ जाती है। इसलिए वाणी दोष का उपाय समय रहते कर लेना चाहिए।

कब बनता है कुंडली में वाणी दोष
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुंडली के दूसरे घर से वाणी की स्थिति का पता लगाया जाता है। इस घर में यदि पाप ग्रह यानि राहु, केतु की दृष्टि हो या इस घर का स्वामी और बुध ग्रह पाप ग्रह से पीडि़त हो तो वाणी दोष लगता है। इस योग को ज्योतिष शास्त्र में दुर्भाग्य लाने वाला योग माना गया है।

वाणी दोष का उपाय
वाणी दोष से बचने के लिए बुध ग्रह की शांति करनी चाहिए। इसके साथ ही बुधवार के दिन भगवान गणेश जी की पूजा करनी चाहिए। गणेश जी की पूजा करने से इस दोष से राहत मिलती है। राहु और केतु की शांति करनी चाहिए। इसके साथ ही इन 10 बातों का ध्यान रखना चाहिए-
1. क्रोध और अहंकार न करें।
2. हरे रंग की चीजों का दान करें।
3. दूसरों की बुराई करना बंद कर दें।
4. स्वभाव में विनम्रता लाएं।
5. नशा आदि न करें।
6. गलत संगत का त्याग करें।
7. गाय की सेवा करें।
8. किन्नरों को दान दें।
9. सकारात्मक रहने का प्रयास करें।
10. दैनिक दिनचर्या को अनुशासित बनाएं।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team