चाहते हैं हनुमानजी को प्रसन्न करना तो न करें यह काम, चढ़ाएँ बेसन के लड्डूओं का भोग

मंगलवार का दिन बजरंग बली का दिन माना जाता है। मंगलवार को हनुमानजी की पूजा अर्चना की जाती है। आज बजरंगबली की पूजा करते हुए बेसन के लड्डूओं का भोग लगाया जाता है। आज के दिन किए गए ज्योतिषीय उपाय हनुमानजी उर्फ बजरंग बली को प्रसन्न करने के साथ ही मंगल ग्रह की स्थिति को भी मजबूत करते हैं। कहते हैं हनुमानजी को प्रसन्न करने के कुछ नियम कायदे हैं। मंगलवार को हनुमानजी की पूजा अर्चना करते हुए इन नियमों का पालन करना अनिवार्य होता है। धर्म गुरुओं का कहना है कि कुछ ऐसी बातें हैं जिनको आप ध्यान में रखते हुए हनुमानजी की पूजा करें तो वे जरूर प्रसन्न होते हैं। आइए डालते हैं एक नजर उन नियमों पर जिनकी अवेहलना करना आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है..

मांस-मदिरा के सेवन से बनाए दूरी
सनातन धर्म में मांस-मदिरा का सेवन करना निषेध माना गया है। यदि आप इन चीजों का सेवन करते हैं और हनुमानजी के भक्त हैं तो आपको विशेषकर मंगलवार के दिन इन चीजों का त्याग करना चाहिए। मंगलवार के दिन मांस-मदिरा का सेवन करने आपको आर्थिक तंगी समेत कई कष्टों का सामना करना पड़ सकता है। ऐसे में यदि आप चाहते हैं कि आपको इन कठिनाइयों का सामना न करना पड़े तो आप भूलकर भी मंगलवार को मांस मदिरा का सेवन न करें।

ब्रह्मचर्य का पालन
शास्त्रों और पुराणों में हनुमानजी को ब्रह्मचारी बताया गया है। ऐसे में यदि आप हनुमानजी के भक्त हैं तो मंगलवार को आप अपने तन और मन दोनों को स्वच्छ रखिए। चूंकि यह दिन हनुमानजी को समर्पित होता है इसलिए यदि आप शादीशुदा हैं तो आपको अपने पार्टनर से दूरी बनाकर रखनी चाहिए और ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए। ऐसा कहा जाता है कि इस दिन गर्भ में आई संतान उग्र और अहंकारी स्वभाव की होती है।

नहीं करे पैसे का लेनदेन एवं क्रोध
कई विद्वानों का कहना है कि मंगलवार के दिन न तो किसी को ऋण देना चाहिए और न किसी से ऋण लेना चाहिए। इसी के साथ मंगलवार को धन संबंधित नया काम शुरू करने से बचना चाहिए। मंगलवार को भूलकर भी धारदार या नुकीली चीजों की खरीददारी नहीं करनी चाहिए। इससे आपके घर में कलह का वातावरण बनता है। इस दिन क्रोध करने से बचना चाहिए और किसी को भी अपशब्द नहीं कहने चाहिए।

जहाँ तक हो सके इन दिशाओं में यात्रा को टालें
मंगलवार के दिन पश्चिम, वायव्य और उत्तर दिशा की ओर यात्रा नहीं करनी चाहिए। यदि यात्रा करना बहुत ही आवश्यक हो तो थोड़ा सा गुड़ खाकर घर से बाहर निकलना चाहिए।

हनुमानजी को भोग में लगाए बेसन के लड्डू
मंगलवार का दिन हनुमान जी की पूजा के लिए जाना जाता है। बजरंगबली की पूजा अर्चना करने के बाद आप उनको भोग में बेसन के लड्डू लगा सकते हैं। कहा जाता है गणेशजी के बाद बेसन के लड्डू हनुमानजी को सर्वाधिक पसन्द आते हैं।

यह खास खबर डॉट कॉम के अपने विचार हैं। जरूरी नहीं है कि आप इन विचारों से सहमत हों। इन नियमों का पालन करने से पहले अपने पंडितजी से अवश्य पूछें उसके बाद ही इन्हें अपनाएं।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team