‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ के डायरेक्टर तलत जानी का निधन
Politics I Posted on 10-10-2017 ,13:54:34 I by: vijay
नई दिल्ली। टेलीविजन सीरीज के जाने माने
डायरेक्टर तलत जानी का निधन हो गया। आपको बता दें कि 6 अक्टूबर को उनके
बाथरूम में स्लिप होने की खबर आई थी। इसके बाद उन्हें वसाई ईस्ट के
आईएएसआईएस हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। इसके बाद से ही उनकी स्थिति
नाजुक बनी हुई थी। बताया जा रहा है कि आखिरी सांस लेने से पहले उन्हें दो
बार स्ट्रोक आया था। तलत जानी के निधन की खबर जैसे ही मीडिया में छोटे
पर्दे के साथ-साथ बॉलीवुड में भी शोक लहर छा गई।
आपको बता दें कि
तलत ने 12 टीवी सीरीज डायरेक्ट की हैं। इनमें तुझ संग प्रीत लगाई सजना,
ख्वाहिश, सन्नाटा, जीना सिर्फ मेरे लिए, हिना, ताकत शामिल हैं। इतना ही
नहीं टीवी पर सबसे लंबे चलने वाले शो क्योंकि सास भी कभी बहू थी में भी वो
असिस्टेंट डायरेक्टर थे।
बॉलीवुड अभिनेता तुषार कपूर ने ट्विटर पर उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए लिखा
है- आप एकमात्र ऐसे व्यक्ति थे, जिसने डैड और मुझे दोनों को डायरेक्ट
किया।
टीवी एक्टर कुणाल वर्मा ने भी इंस्टाग्राम पर पोस्ट लिखते हुए
उन्हें श्रद्धांजलि दी है। कुणाल ने लिखा है कि तलत उनके करियर के पहले
डायरेक्टर थे। आखिरी पलों में उनके साथ न रह पाने का उन्हें अफसोस है। कल
माहिम ने उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके