Astrology Articles I Posted on 02-05-2023 ,06:42:22 I by:
मंगलवार 2 मई को शुक्र, जिन्हें वैभव और विलासिता का कारक माना जाता है, अपनी स्वराशि वृष से निकलकर मिथुन राशि में प्रवेश करेंगे। मिथुन बुध की राशि है, जो शुक्र के मित्र माने जाते हैं। इस राशि में उनका संयोग मंगल के साथ बनेगा। ज्योतिषाचार्यों का कहना है कि शुक्र और मंगल का यह संयोग सभी राशियों पर मिश्रित प्रभाव देने वाला है। शुक्र के शुभ प्रभाव की वजह से कुछ राशियों को आगामी समय में धन लाभ के साथ कॅरियर के मामले में लाभ होगा। वहीं दूसरी ओर मंगल के साथ शुक्र के आने की वजह से कुछ राशियों पर उग्र प्रभाव भी हो सकता है।