अगर परिवार में है परेशानी, घर में रखें पीतल का शेर
Vastu Articles I Posted on 21-01-2020 ,14:21:31 I by: vijay
घर का सामान आपके
जीवन, धन-संपत्ति और खुशहाली के साथ-साथ आपके व्यक्तित्व पर भी गहरा प्रभाव
डालता है।
वास्तुशास्त्र के कुछ मौलिक सिद्धांत तो लगभग सभी लोगों को
मालूम होते भी हैं, जैसे कि दक्षिण दिशा में मुख्य द्वार नहीं बनाना चाहिए,
उत्तर दिशा में तिजोरी रखना और घर में गंदगी इक्कठी ना होने
देना...वगैरह-वगैरह। लेकिन कुछ वास्तु टिप्स ऐसे होते हैं, जो आपके
व्यक्तित्व पर भी बहुत गहरा असर छोड़ते हैं।
अगर आप उदास रहते हैं या फिर
आपको लगता है कि आत्मविश्वास की कमी के कारण आप अपने उद्देश्य को प्राप्त
नहीं कर पा रहे हैं या आपको अन्य लोगों के समक्ष अपनी बात रखने में हिचक
होती है तो हम एक ऐसा वास्तु उपाय बताने जा रहे हैं जो आपके लिए बेहद कारगर
सिद्ध हो सकता है।
आपने बहुत से घरों में पीतल धातु से बना शेर तो देखा होगा। वास्तुशास्त्र
के मुताबिक, घरों में पीतल धातु से बना शेर, ना सिर्फ आपके घर की शोभा को
बढ़ाता है बल्कि आपके भीतर छिपी हीन भावना या आत्मविश्वास की कमी को भी
समाप्त करता है।
वास्तुशास्त्र के विशेषज्ञों के अनुसार अगर पीतल धातु से बने शेर को घर की
पूर्वी दिशा में स्थापित करते हैं तो यह आपके सेल्फ कॉंफिडेंस में गजब का
उछाल लाता है।
बस एक बात का ध्यान रखें कि जब आप शेर को अपने घर में स्थापित करें तो उसका मुख घर के केन्द्र में होना चाहिए।
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017