इस दिशा में है तिजोरी तो भरा रहेगा खजाना
Business & Finance I Posted on 01-01-2016 ,00:00:00 I by:
वास्तु के अनुसार घर का कीमती सामान हमेशा उत्तर दिशा में रखने चाहिए। वास्तु के अनुसार उत्तर दिशा का स्वामी कुबेर होता है। कुबेर देवताओं का कोषाध्यक्ष है। कुबेर कभी भी कोष खाली नहीं होने देता। इस कारण वास्तुशास्त्र में कहा गया है कि घर का कीमती सामान, स्वर्ण, रजत एवं नगदी-रूपया और तिजोरी सदैव उत्तर दिशा में रखने चाहिए।
तिजोरी में विधिवत् पूजन किए हुए कुबेर यंत्र की स्थापना करनी चाहिए। धनतेरस के दिन आप कुबेर यंत्र का षोडशोपचार पूजन करें और उसे अपनी तिजोरी में स्थापित करें। ऎसा करने से धन का खजाना भरा रहता है।
दूसरी ओर दक्षिण-नैऋत्य और पश्चिम-नेऋत्य दिशाओं में अलमारी, सोफा, मेज आदि फर्नीचर रख सकते हैं। सोफा, मेज कुर्सियां आदि को दक्षिण और पश्चिमी दीवारों से लगे रहना ज्यादा लाभदायक होता है।