घर की नींव रखते वक्त इन बातों का रखें ध्यान
Vastu Articles I Posted on 22-04-2019 ,14:26:27 I by: vijay
घर
हम सभी के लिए बहुत ही अनमोल होता है लेकिन क्या आप जानते है घर की नींव और
ज्यादा महवपूर्ण होती है और घर की नींव रखते वक्त इसमें वास्तु नियमों का
ध्यान रखने से शुभ और सौभाग्य की प्राप्ति की जा सकती है।
ज्योतिष के
मुताबिक, घर के किसी भी भाग को जब तोड़ते हैं और फिर उसे दुबारा बनाने से
वास्तु दोष भंग दोष लगता है। इसकी शांति के लिए वास्तु देवता की पूजा की
जाती है। इसके अलावा यदि आप फ्लैट में रहते हैं तो घर में कलह, धन हानि और
रोगों के कारण आपकी जिदंगी दु:खमय भी हो सकती है। ऐसे में किसी
वास्तुविशेषज्ञ या ज्योतिषाचार्य से नवग्रह शांति और वास्तुदेव का पूजा
करवाना अनिवार्य हो जाता है।
वास्तु प्राप्ति के लिए अनुष्ठान, भूमि पूजन,
नींव खनन, कुआं खनन, शिलान्यास, द्वार स्थापना व गृह प्रवेश आदि अवसरों पर
वास्तु देव की पूजा का विधान है। ध्यान रखें यह पूजन किसी शुभ दिन या फिर
रवि पुष्य योग को ही कराना चाहिए।
वास्तु देव पूजन के लिए आवश्यक सामग्री...रोली, मोली, पान के
पत्ते, लौंग, इलाइची, साबुत, सुपारी, जौ, कपूर, चावल, आटा, काले तिल, पीली
सरसों, धूप, हवन सामग्री, पंचमेवा( काजू, बादाम, पिस्ता, किशमिश, अखरोट),
गाय का शुद्ध घी, जल के लिए तांबे का पात्र, नारियल, सफेद वस्त्र, लाल
वस्त्र, लकड़ी के 2 पटरे, फूल, दीपक, आम के पत्ते, आम की लकड़ी, पंचामृत(
गंगाजल, दूध, दही, घी, शहद, शक्कर) आदि।
यदि घर की नींव रखना हो तो...जल के लिए तांबे का पात्र, चावल,
हल्दी, सरसों, चांदी का नाग-नागिन का जोड़ा, अष्टधातु कश्यप, 5 कौडिय़ां, 5
सुपारी, सिंदूर, नारियल, लाल वस्त्र, घास, रेजगारी, बताशे, पंच रत्न, पांच
नई ईंटें आदि। इसके बाद किसी विद्वान से पूजन करवाएं।
करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्दी शादी क्या आप परेशान हैं! तो आजमाएं ये टोटके कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017