अच्छी‍ नौकरी और रोजगार में बढोतरी के लिए 21 दिन चढाएं इस देव को चावल, फिर देखें चमत्कार

नौकरी पाने और अच्छा रोजगार पाने के लिए इंसान क्या कुछ नहीं करता है लेकिन हो सकता है कि किसी को सफलता मिले या न भी मिले। नौकरी पाने बताए जा रहे हैं कुछ खास उपाय, जिन्‍हें पूरे विश्वास के साथ किए जाएं तो सफलता मिलना पक्‍का हो जाता है-


हिंदू धर्म के शास्त्रों में भगवाप शिव की महिमा के बखान के साथ बताया गया है कि नौकरी की चाहत रखने वाले व्यक्ति अगर 21 दिनों तक प्रतिदिन शिवलिंग पर अक्षत यानि साबुत चावल के कुछ दाने अर्पित करें, तो उन्हें अखंड लक्ष्मी की प्राप्ति होती है अर्थात निरंतर आय के स्रोत बनते हैं, जो नियमित वेतन की नौकरी से संभव होता है। मंदिर में प्रत्येक सामवार और शुक्रवार के दिन प्रातःकाल शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पित करें। उनकी कृपा से नौकरी या रोजगार संबंधी समस्या का समाधान आसानी से निकल आएगा।

नौकरी के लिए परीक्षा या इंटरव्यू में जाने के समय एक नींबू लें। उसपर चार लौंग गाड़ दें। उसके बाद हर काम को बनाने वाले मंत्र ऊँ श्री हनुमते नमः’ का 108 बार जाप पूरा कर नींबू को अपने साथ ले जाएं। बेशक इसे परीक्षा भवन से बाहर किसी निर्जन स्थान पर रख दें। प्रातःकाल स्नानआदि से निपटकर प्रतिदिन चंदन की माला से ऊँ वक्रतुण्डाय हूं मंत्र का जाप 108 बार करने से सरकारी नौकरी मिलने की राह में आने वाली सभी बाधाएं दूर हो जाती हैं।

सर्वाधिक पूजनीय, सर्वविद्यमान विकट से विकट कार्य को संपन्न करने वाले श्रीहनुमान की चालीसा का पाठ इंटरव्यू में जाने से पहले करने पर आत्मविश्वास में गजब की मजबूती आती है और इसके सकारात्मक परिणाम मिलते हैं। अध्ययन कक्ष में उड़ते हुए हनुमान अर्थात संजीवन बूटी का पर्वत उठाए बजरंगबली की तस्वर रखें और उसकी पूजा करें। मनोवांछित लाभ मिलेगा। हनुमान मंदिर में बैठकर रामचरित मानस का दोहा- ‘‘कवन से काज कठिन जग माही, जो नहीं होय तात तुम पाहीं।’’ का प्रतिदिन 108 बार कम से कम चालीस दिनों तक पाठ करने पर सरकारी नौकरी मिलने की संभावना प्रबल हो जाती है। इंटरव्यू के लिए जाने से पहले मंदिर में प्रातः श्रीहनुमान का दर्शन करें और उनके बाएं पैर में सिंदूर लगाकर उसी उंगली से अपने ललाट पर तिलक लगाएं। इससे पहले बिछावन छोड़ते ही शहद का सेवन करने का टोटका अवश्य करें।

घर में गणेश चतुर्थी के दिन श्री गणेश की तस्वीर लगाएं। उनकी सूंड दाईं ओर मुड़ी होनी चाहिए। प्रतिदिन अध्ययन का शुभारंभ करते समय या प्रतियोगिता परीक्षा व इंटरव्यू में जाने से पहले उनकी आराधना करें। उनके आगे लौंग और सुपारी अर्पित करें तथा उन्हें बाद में अपने साथ ले जाएं।

सरकारी नौकरी पाने के लिए जन्मकुंडली के अनुसार मुख्य तौर पर सूर्य, गुरू और शनि ग्रहों का प्रभाव अनुकूल बनना आवश्यक है। इसके लिए मंत्रों का जाप या रत्न धारण किया जा सकता है। सूर्य ग्रह की अनुकूलता प्रतिदिन प्रातःकाल आदित्यहृदयस्त्रोत पाठ और जल-अर्पण से संभव है। जल तांबे के लोटे से अर्पित करें। ऊँ घृणी सूर्याय नमः या गायत्री मंत्र का कम से कम 108 बार जाप अवश्य करें।

गुरु ग्रह का अनुकूल प्रभाव हासिल करने के लिए भगवान विष्णु की पूजा करें और पीली वस्तुओं का दान करें। इसी तरह से शनिवार के दिन किए जाने वाले दान से शनि ग्रह के प्रभाव अनुकूल बनाया जा सकता है।

करिअर, नौकरी और रोजगार में सफलता हासिल करने के लिए प्रत्येक शनिवार के दिन शनि देव का विधिवत पूजा-पाठ के बाद बताए गए मंत्र ऊँ शं शनैश्चराय नमः का जाप करें। नौकरी के लिए इंटरव्यू के वास्ते जाने के समय एकाग्रता के साथ मां भगवती के मंत्र का 108 बार जाप करने से मन में एकाग्रता आती है और सफलता सुनिश्चित हो जाती है।

पक्षियों को जौ या बाजरा खिलाने से नौकरी मिलने की राह की बाधाएं दूर हो जाती हैं। संभव हो तो प्रातःकाल में पक्षियों को सभी प्रकार के अनाज, जैसे गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल और दालें खिलाएं। गाय को गुड़ और आटा या फिर रोटी खिलाएं।

सर्दियों में किसी तीन गरीब को कंबल का दान करें। प्रातःकाल स्नान से पूर्व पानी की बाल्टि में थोड़ी पीसी हुई हल्दी मिला लें।
नौकरी के लिए इंटरव्यू देने के लिए घर से निकलते समय एक चम्मच दही में एक चम्मच चीनी मिलकार मुख्य दरवाजे से बाहर निकलें। बाहर जाते समय सबसे पहले अपना दायां पैर आगे बढ़ाएं।
जो कोई केवल सरकारी नौकरी पाने की ही महत्वकांक्षा रखते हैं उन्हें माह के पहले सोमवार के दिन सूर्यास्त होने पर सफेद कपड़े में चावल और कुछ दक्षिण की सामग्री को बांधकर काली मंदिर में रख दें। इस टोटके को 11 माह तक लगातार करने सरकारी या मनचाही नौकरी के अवसर मिल सकते हैं।
नौकरी तलाश में निकलने या इंटरव्यू आदि के लिए जाने से पहले चना और गुड़ खाकर बाहर निकलें और कुछ साथ में भी रख लें। रास्ते में किसी गाय को अपने हाथों से गुड़ और चना खिला दें।

कुंडली में हो ऐसे योग तो आपकी सरकारी नौकरी या राजयोग बनना तय है
ये चीजें जब देंगे दान, तो जीवन में होते रहेंगे चमत्‍कार

ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न
इस पेड की पूजा से लक्ष्मी सदा घर में रहेगी

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team