व्यवसाय में बढोतरी के लिए बैठें खास रंगों की कुर्सी पर
Astrology Articles I Posted on 23-01-2017 ,09:23:55 I by: Amrit Varsha
ज्योतिष और वास्तु कहता है कि व्यवसाय में आपकी सिटिंग यानी बैठने के तरीका खास हो तो धंधे में बढोतरी हो सकती है। वास्तुशास्त्र के अनुसार ऐसी कुर्सियों पर न बैठें अन्यथा विभिन्न तरह की समस्याओं से जूझना पड़ सकता है।
लोहे की कुर्सी पर बैठने से व्यक्ति का कारोबार मंदा पड़ता है।
पीले रंग का कुशन इस्तेमाल करने से रोजगार से बाधाएं दूर होती हैं।
आफिस में सफेद रंग की कुशन इस्तेमाल करने से कार्य स्थल से समस्याएं खत्म होती हैं।
एलुमिनियम की कुर्सी पर बैठने से व्यक्ति को अचानक से हानि का सामना करना पड़ता है।
काले रंग के आसन लगी हुई काली कुर्सियों का इस्तेमाल करने से व्यक्ति के कार्यक्षेत्र में दुर्भाग्यपूर्ण हादसे होते हैं।
भूरे अथवा नीले रंग की कुर्सी पर बैठने से अत्यधिक हानि अथवा लाभ की संभावनाएं बनती हैं।
हरे रंग की कुर्सी पर बैठकर कार्य व्यापार करने से धन का आगमन बढ़ता है।
अगर आपके भी बैठक की कुर्सी भूरी, काली, नीली या लोहे अथवा एलमिनियम की बनी है तो ये उपाय करके आप भी अपने रोजगार और धन के आगमन को बढ़ा सकते हैं।
लाल रंग का आसन अथवा कुशन प्रयोग करने से जल्दी प्रमोशन होता है और बिजनेस अच्छा चलता है।
हरे रंग का आसन अथवा कुशन इस्तेमाल करने से धन का आगमन बढ़ता है और रोजगार में विस्तार होता है।
ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब बुरे दिनों को अच्छे दिनों में बदलने के लिए करें केवल ये 4 उपाय सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन