उल्लू के ऐसे दर्शन से बनने लगते हैं धन के योग

कहते हैं कि जिस इंसान की नजर उल्लू से मिल जाती है समझ लो कि उस इंसान को बेहिसाब दौलत मिलने वाली है।

यदि रात के समय में उल्लू आपकी चारपाई में बैठ जाए तो समझ लें उस इंसान की शादी जल्दी होने वाली है। पूर्व की दिशा में सुबह के समय उल्लू दिखाई दे या फिर उसकी आवाज सुनाई दे तो समझें कि आपको धन मिलने वाला है। या फिर आपको अचानक धन प्राप्त हो सकता है।
किसी रोगी को छूते हुए यदि उल्लू गुजर जाए या उसके उपर से ही उड़ता हुआ चला जाए तो समझ लें कि वह इंसान भंयकर से भंयकर रोग से भी ठीक हो जाएगा।
प्राचीन मान्यता के अनुसार यदि उल्लू किसी की छत पर बैठकर आवाज करता है तो इससे घर के किसी सदस्य की मौत हो सकती है।
उल्लू के पंजे, हड्डियां, मांस और पंख से उसकी तावीज बनाई जाती है। उल्लू का दाहिनी तरफ देखना या बोलना अशुभ होता है और उल्लू का बांई ओर देखना शुभ रहता है।
उल्लू यदि किसी की चैखट या दरवाजे पर लगातार रोता है। या तीन दिन तक लगातार रोता है तो उस घर में सामान चोरी होने की संभावना ज्यादा हो जाती है।

काली मिर्च और लौंग के इन उपायों से होगी धन की बरसात
किस रंग पर है किस ग्रह का अधिकार, जानते हैं आप?

3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न
ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team