इस पेड में बसते हैं मां लक्ष्‍मी के दूत, पूजोगे तो हो जाओगे निहाल

पुराणों के अनुसार कुछ पेड और पौधों में कुछ देवों का वास होता है तो कुछ पेड-पौधे देवी-देवताओं को प्रिय भी हैं। ऐसा ही एक पौधा मां लक्ष्मी को भी बेहद प्रिय है। कहते हैं कि इस पौधे की सेवा करने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती हैं।


शास्त्रों के अनुसार कुछ पेड़-पौधे के धार्मिक और ज्योतिषीय महत्व भी बताए गए हैं। कुछ पेड़-पौधे ऐसे हैं जिनसे हम कई चमत्कारिक लाभ प्राप्त कर सकते हैं।

हमारे घर या घर के आसपास होने पर ही इनका लाभ प्राप्त होता है। इन पेड़-पौधों में आंकड़े का पौधा भी शामिल है। आंकड़े का पौधा यदि घर के सामने हो तो बहुत लाभ पहुंचाता है।

शास्त्रों के अनुसार आकड़े के फूल शिवलिंग पर चढ़ाने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण हो जाती हैं और अक्षय पुण्य की प्राप्ति होती है।

आंकड़े का पौधा मुख्य द्वार पर या घर के सामने हो तो बहुत शुभ माना जाता है। इसके फूल सामान्यत: सफेद रंग के होते हैं।

विद्वानों के अनुसार कुछ पुराने आकड़ों की जड़ में श्रीगणेश जी की प्रतिकृति निर्मित हो जाती है जो साधक को चमत्कारी लाभ प्रदान करती है ज्योतिष के अनुसार जिस घर के सामने या मुख्य द्वार के समीप आकड़े का पौधा होता है उस घर पर कभी भी किसी नकारात्मक शक्ति का प्रभाव नहीं पड़ता।

इसके अलावा वहां रहने वाले लोगों को तांत्रिक बाधाएं कभी नहीं सतातीं। आंकड़े को घर के आसपास सकारात्मक और पवित्र वातावरण बना रहता है जोकि हमें सुख-समृद्धि और धन प्रदान करता है। ऐसे लोगों पर महालक्ष्मी की विशेष कृपा रहती है और जहां-जहां से लोग कार्य करते हैं वहीं से इन्हें लाभ प्राप्त होता है।

अगर सपने में दिखे ऐसी औरत, तो समझो...
...अगर कर्जे से पाना चाहते हैं तुरंत मुक्ति, करें ये उपाय

शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न
वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team