इस बार गणेश चतुर्थी पर स्वाति नक्षत्र, धन प्राप्ति का विशेष योग
Astrology Articles I Posted on 13-09-2015 ,00:00:00 I by:
भाद्रपद मास की शुक्ल चतु्र्थी को अत्यंत शुभ माना जाता है। भविष्यपुराण अनुसार इस दिन अत्यंत फलकारी शिवा व्रत करना चाहिए। इस बार गणेश चतुर्थी का त्यौहार 17 सितंबर को आ रहा है। इस दिन स्वाति नक्षत्र का विशेष संयोग बन रहा है। स्वाति नक्षत्र में भगवान श्रीगणेश की पूजा-अर्चना से धन की प्राप्ति होने के साथ ही रिद्धि-रिद्धि की विशेष कृपा हो सकती है।
इस दिन स्वाति नक्षत्र होने से गणेश चतुर्थी का महत्व बढ़ गया है। स्वाति शुभ फल देने वाला नक्षत्र है। यह लक्ष्मी कारक योग है। स्वाति नक्षत्र के साथ गणेश चतुर्थी आने से भगवान गणपति भक्तों की मनोकामना शीघ्र पूर्ण करेंगे तथा धनलाभ के शुभ अवसरों का निर्माण होगा।
उल्लेखनीय है कि गणेश चतुर्थी को स्वाति नक्षत्र होने से लक्ष्मी कारक योग बनता है। यह कारोबार, नौकरी, अध्ययन सहित सभी क्षेत्रों से जुडे लोगों के लिए शुभ सौगात लेकर आता है। चूंकि 17 सितंबर को गुरूवार है। गुरूवार ज्ञान, अध्ययन, विवेक आदि का प्रतिनिधित्व करता है जबकि गणपति बुद्धि, सफलता और सिद्धि के दाता हैं।
अत: ये दोनों संयोग भी अतिरिक्त शुभ परिणाम देंगे। गणेश चतुर्थी पर विधिवत किया गया भगवान का पूजन शुभ फल देता है। इससे जीवन में आने वाले संकट और विघ्नों का निवारण होता है। कन्या, वृश्चिक, धनु, मेष मीन राशि वालों के लिए गणेश जी की पूजा विशेष फलदायी मानी गई है।