भोलेनाथ को खुश करने के लिए ऎसे करें पूजा
Astrology Articles I Posted on 26-07-2021 ,07:40:00 I by:
ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार अबकी बार सावन का पहला सोमवार 26 जुलाई को पड़ रहा है। जो कोई भक्त सावन में पड़ने वाले सोमवार का व्रत सच्चे मन से करता है भगवान शिव उसकी सारी इच्छाएं पूरी करता हैं।
सावन के पहले सोमवार पर खास उपाय
आज सावन के पहला सोमवार है। आप प्रयास करें कि शिव जी की पूजा प्रदोष काल में की जाए, इस समय शिवलिंग पर बेलपत्र और जल की धारा अर्पित करें। इसके बाद शिव जी के मंदिर में एक घी का दीपक जलाएं। इसके बाद शिवलिंग की परिक्रमा करें. शिव जी से मनोकामना पूर्ति की प्रार्थना करें।
भोलेनाथ को खुश करने के लिए ऐसे करें पूजा
सोमवार को सबसे पहले स्नान करें, फिर शिव-पार्वती का जलाभिषेक करें। इसके बाद उनपर चंदन लगाकर उन्हें खुश करें।
फिर शिवलिंग पर दूध, फूल, धतूरा आदि चढ़ाएं। इसके बाद मंत्र का उच्चारण करते हुए भगवान शिव को सुपारी, पंच अमृत, नारियल एवं बेलपत्र चढ़ाएं।
मां पार्वती को सोलह श्रृंगार चढ़ाएं। इसके बाद दीपक, धूप और अगरबत्ती जलाकर उनकी आरती करें।
कुछ देर 11, 21, 51, 108 बार ॐ नमः शिवाय मंत्र का जाप करें।
पूजा के अंत में शिव चालीसा और शिव आरती अवश्य करें।
दिन में दो बार (सुबह और सायं) भगवान शिव की पूजा करें।