वास्तु : इन चीजों से घर में कलह और धन की कमी
Astrology Articles I Posted on 04-05-2016 ,00:00:00 I by:
शीशा घर को सजाने में बहुत महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। कहते है ना घर की किसी भी दीवार पर शीशा लगाने से आपका कमरा बड़ा तो लगता ही साथ ही कमरे को नया लुक भी मिल जाता है। लेकिन क्या आप जानते है कि घर में टूटा हुआ शीशा नहीं रखना चाहिए। यदि आपके घर में आइना, खिडकी या दरवाजे का शीशा टूट जाता है तो उसे जल्द ही बदल लेना चाहिए। वास्तुशास्त्र में कई चीजों को नकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने वाला माना गया है जो घर में कलह और धन की कमी लाने का काम करता है। ऐसी चीजों को घर में नहीं रखना ही अच्छा होता है। जानकारी के अभाव में अक्सर लोग इन्हें अपने घर में संभालकर रखते हैं और खुद परेशानियों का सामना करते रहते हैं।
चलिए हम आपको बताते हैं किन किन चीजों को घर में लाने से नकारात्मक ऊर्जा आती है--
वास्तुशास्त्र के अनुसार देवी काली की प्रतिमा घर में लाने से घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
बंद हो चुकी घड़ी अगर घर में रखी जाती है तो इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा आती है।
वास्तुशास्त्र के अनुसार घर में किसी भी देवी देवता की टूटी मूर्तियां और पुरानी हो चुकी तस्वीरें नहीं होनी चाहिए। इससे नकारात्मक प्रभाव बढ़ता है।
अगर घर में शिवलिंग लेकर आया जाए तो इससे नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
घर में आइना, खिडक़ी या दरवाजे के शीशे टूट गए हैं तो उन्हें बदलवा लें। वास्तुशास्त्र के अनुसार टूटे हुए शीशे रिश्तों में दरार डालते हैं साथ ही आय में बाधक माने जाते हैं।