इन कामों से आती है गरीबी, भूलकर भी नहीं करे ये काम
Astrology Articles I Posted on 30-11-2016 ,11:43:13 I by: Amrit Varsha
धार्मिक ग्रंथों और शास्त्रों के अनुसार सम्पन्न्ता और खुशहाली अपने कर्मों और भाग्य् से मिलती है। ग्रंथों में यह भी कहा गया है कि अगर कुछ खास उपाय किए जाएं तो प्रतिकूलता भी अनुकूलता में बदलने लगती है। आइए वास्तु के अनुसार देखें कुछ खास उपाय-
बीम के नीचे टेबल, पलंग, चूल्हे, डैस्क आदि होने से ‘ची’ बीम के नीचे रहने वालों पर घातक प्रभाव डालती है जिससे व्यक्ति थका-थका और तनावग्रस्त रहने लगता है। इससे छुटकारा पाने के लिए इन वस्तुओं को बीम के नीचे से हटा दें।
शयन कक्ष में पलंग के सामने ड्रैसिंग टेबल या दर्पण न रखें। इससे पति-पत्नी में तनाव पैदा होता है, ड्रैसिंग टेबल इस प्रकार रखें कि उसमें पलंग दिखाई न दे या ड्रैसिंग टेबल के दर्पण को कपड़े से ढंग दें।
घर की सभी खिड़कियां बाहर की ओर खुलनी चाहिएं। इससे घर में बाहर से सकारात्मक ऊर्जा आएगी और घर में सुख-शांति रहेगी।
झाड़ू और पोंछे को खुले में नहीं रखना चाहिए क्योंकि ये घर में आने वाली सकारात्मक ऊर्जा को नष्ट कर देती हैं। झाड़ू को कभी भी रसोई घर में न रखें क्योंकि ये आय और अन्न दोनों का सफाया करके व्यक्ति को गरीब बनाता है।
फेंगशुई के अनुसार पानी सम्पत्ति और सौभाग्य के लिए शुभ होता है। घर में पानी का लीकेज अच्छा नहीं होता।
वास्तु के अनुसार पानी का लीकेज धीरे-धीरे घर से धन निकलने के समान है इसलिए पानी की लीकेज न होने दें।
नमक घर से नकारात्मक ऊर्जा को खत्म करके सकारात्मक ऊर्जा बढ़ाने में मदद करता है, इसलिए सप्ताह में एक बार रात को पूरे घर में नमक छिड़क दें और सुबह झाड़ू से बुहार कर फैंक दें या नदी में बहा दें। 15 दिन या एक महीने में एक बार नमक के पानी से पोंछा लगा सकते हैं।
रात को बाहर कपड़े सुखाने से कपड़ों पर मृत ‘ची’ का प्रभाव पड़ता है जो ठीक नहीं है। धूप में कपड़े सुखाने से कपड़ों पर यांग ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है जो शरीर और सौभाग्य के लिए अच्छा होता है।
दरवाजे की ओर पैर या सिर करके सोना ‘चिन’ स्थिति में है जो मृत्यु की सूचक मानी जाती है इसलिए इस स्थिति से बचें।
घडिय़ां घर या कार्यालय में न रखें। ये नकारात्मक ऊर्जा पैदा करती हैं जो शुभ नहीं होता।
कृष्ण - मैनेजमैंट गुरू...................................सारिका साहनी