इन उपायो से मंगल को बनाएं शुभ मंगल

किस भी जातक का यदि मंगलवार कमजोर होता है तो न केवल उसके व्यवसाय बल्कि उसके जीवन में भी कई तरह के कुप्रभाव दिखने लगते हैं ऐसे में कुछ खास उपायों के माध्‍यम से मंगल को साधा जा सकता है।


कुंडली के पहले, चौथे, सातवें, आठवें और बारहवें स्थान में मंगल हो तो मंगलदोष का योग बनता है। इस योग में जन्म लेने वाले व्यक्ति को मांगलिक कहते हैं। कुंडली की यह स्थिति विवाह संबंधों के लिए बहुत संवेदनशील मानी जाती है।

मंगलदोष के लिए उपाय
हनुमान जी को रोज चोला चढ़ाने से मंगल दोष से राहत मिल सकती है। मंगल दोष से पीड़ित व्यक्ति को जमीन पर ही सोना चाहिए।
नीचस्थ मंगल के अशुभ योग से बचने के लिए तांबा पहनना शुभ सकता है। इस योग में गुड़ और काली मिर्च खाने से विशेष लाभ होगा।
ज्योतिष में शनि को हवा और मंगल को आग माना जाता है। जिनकी कुंडली में शनि मंगल होता है उन्हें हथियार, हवाई हादसों और बड़ी दुर्घटनाओं से सावधान रहना चाहिए। हालांकि यह योग कभी–कभी बड़ी कामयाबी भी दिलाता है।
शनि मंगल दोष के प्रभाव को कम करने के लिए रोज सुबह माता-पिता के पैर छुएं। हर मंगलवार और शनिवार को सुंदरकांड का पाठ करने से इस योग का प्रभाव कम होगा।
मंगल के शुभ योग में भाग्य चमक उठता है, लक्ष्मी योग मंगल का पहला शुभ योग है। चंद्रमा और मंगल के संयोग से लक्ष्मी योग बनता है। यह योग इंसान को धनवान बनाता है। जिनकी कुंडली में लक्ष्मी योग है, उन्हें नियमित दान करना चाहिए।
मांस-मदिरा का परित्याग करें, कम से कम मंगलवार को तो इनका सेवन कदापि न करें। केले या पीपल की जड़ों में दूध चढ़ायें।
मंगल को लड्डू या बूंदी बांटे। सूर्य भगवान को दूध व चीनी मिलाकर जल दें। नीम या बबूल की दातून करें या बाजार में उपलब्ध इनके पेस्ट से दांत साफ करें। अपने भाइयों से प्रेम संबंध से रहें क्योंकि मंगल भाई का भी प्रतिनिधित्व करते हैं। यदि भाई से न बन पाये तो दूरी बना लें, लड़ाई झगड़े से बच कर रहें।
त्रिफला चूर्ण बूरा मिलाकर सोते समय दूध या पानी से लें। सूखे मेवे, काली मिर्च, गर्म मसाला, बेसन की चीजें, गुड़, शहद आदि स्वयं खायें व दूसरों को भी खिलायें। मंगल का रत्न मूंगा धारण करें, परन्तु उससे पहले किसी अनुभवी ज्योतिषी से अपनी कुंडली की जांच अवश्य करवा लें।
सोना, तांबे का छल्ला, कड़ा, आदि भी धारण कर सकते हैं जो मूंगे का सस्ता विकल्प हो सकते हैं। परन्तु हाई ब्लड प्रेशर रहने वालों को तांबे का व लो ब्लडप्रेशर रहने वाले को लोहे का कडा नहीं पहनना चाहिये।
भगवा रंग के कपड़े में कत्थे का टुकड़ा, लाल मसूर, तांबे का सिक्का, नीम के पत्ते, लाल चन्दन बाँध कर घर में रखें, इससे भी मंगल प्रसन्न रहते हैं। मंगलवार का व्रत रखें व मंगलग्रह के मन्त्र का जाप करें।

केवल 3 सिक्के चमका सकते हैं किस्मत
रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्‍कार

कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team