ये पांच काम बदलकर रख देंगे आपकी तकदीर : एक बार करके जरूर देखें

अगर आपको हर काम में सफल होना है, तो कुछ ऐसा करना होगा जो आम लोग जल्दी से सोचते नहीं है। ज्योतिष और धार्मिक ग्रंथों में यूं तो कई काम बताए गए हैं लेकिन उनमें से केवल 5 काम ऐसे हैं, जिन्हेंं करने से आपकी किस्मत चमक सकती है, आपके दिन अच्छेे आ सकते हैं। 


हालांकि आपको यह उपाय बेहद सरल लगेगा लेकिन है खासा प्रभावशाली। कहते हैं कि अपने घर में तुलसी के पौधा लगाने से व्यक्ति को अचानक सफलता मिलने लगती है। इससे घर में लक्ष्मी मां की कृपा बनी रहती है। रोजाना एक तुलसी का पत्ता खाएं इससे आपका पूरा दिन बेहद सफल जाएगा।

इस बात को गांठ बांध ले कि जब भी आप घर से बाहर कहीं जाए तो घर में बने मंदिर में एक बार माथा टेक के जाएं और सुबह-शाम दीपक जलाएं। इससे हम पर भगवान की कृपा बनी रहती है तथा हर कार्य में हमको सफलता मिलती है।

ज्योतिष के अनुसार दही और चीनी को बहुत ही शुभ माना जाता है। जब भी आप कही बाहर जाएं तो दही और चीनी खाकर जाएं। इससे हर कार्य में सफलता मिलती है। इसके अलावा व्यक्ति के अंदर की नेगेटिव एनर्जी भी समाप्त होती है तथा दिन शुभ होता है।

कबूतरों को दाना डालना बहुत ही शुभ माना जाता है। जब भी आप घर से कही बाहर जाए तो कबूतरों को दाना डालें। ऐसा करने से आपके घर में पैसों की कमी नहीं होती तथा दिन भी शुभ रहता है।

यह सर्वश्रेष्ठ तरीका है। रोजाना शुभ उठकर घर के बड़ों के पाव छूने चाहिए तथा अपने से बड़ों का सम्मान करना चाहिए। इससे आपके बिगड़े काम बनते हैं तथा दिन भी काफी शुभ होता है। घर से बाहर निकलते समय अपने माता-पिता का आशीर्वाद लें तो काम जल्दीे बनने लगते हैं। 

महिलाओं के इन खास अंगों पर छिपकली का गिरना है शुभ वहीं पुरूषों पर है अशुभ
दीपक जलाने से पहले, इसके रहस्य भी जानें, हैरान रह जाएंगे आप

वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष
पूजा की थाली से करें लक्ष्मी-गणेश को प्रसन्न
नववर्ष में अपनी झोली में खुशियां भरने के लिए करें ये 6 उपाय

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team