नौकरी, वास्तु दोष, गृह क्लेश सबमें फायदा देते हैं ये फिटकरी के टोटके

सादा सी लगने वाली फिटकरी कई कामों में तुरंत असर दिखाती है। भले ही वास्तु दोषों की बात हो या फिर काम-धंधे में नुकसान, फिटकरी के इन उपायों से किस्मत भी बदली जा सकती है-‍


वास्तु दोष दूर करने के लिए
आपको लगता है कि आपके घर में किसी भी प्रकार का वास्तु दोष है तो फिटकरी उसके लिए बेहतरीन उपाय हो सकता है। वास्तु दोष दूर करने के लिए 50 ग्राम फिटकरी का टुकड़ा लेकर उसे घर के हर कमरे में और अपने ऑफिस या काम करने के स्थान पर रखें। इससे वास्तु दोष से होने वाली परेशानियों में कमी आयेगी और सुख शांति के साथ धन में वृद्धि होगी।
व्यवसाय या नौकरी में फायदे के लिए
अगर आपका व्यवसाय ठीक नहीं चल रहा हो या फिर लगातार नुकसान हो रहा हो तो एक काले कपडे में फिटकरी बांधकर दरवाजे पर लटकाएं दुकान से धन लाभ मिलेगा और नकारात्मक उर्जा व बुरी शक्तियां भी नहीं आएंगी और भाग्य भी चमकने लगेगा।
गृह क्लेश दूर करने के लिए
अगर परिवार में या घर में लड़ाई झगडे या गृह क्लेश की समस्या है तो रात्री में अपने चारपाई (पलंग) के नीचे एक लोटा पानी रख दें, और सुबह गुरुमंत्र या भगवान के नाम का उच्चारण करके उस जल को पीपल पर चढ़ाएं। इस प्रयोग से लड़ाई झगडे पारिवारिक कलह दूर होंगे और घर में शांति होगी और धन सम्पत्ति की वृद्धि होगी।
घर में मन नहीं लगता हो तो
यदि आपके घर में नकारात्मक उर्जा अधिक हो गई है तो रोज सुबह घर में पोछा लगते समय पानी में थोडा सा नमक और गौ-मूत्र और फिटकरी मिला का पोछा लगाएं। ऐसा करने नकारात्मक ऊर्जा के साथ बीमारियां भी दूर होंगी! घर के बाथरूम में फिटकरी या नमक से भरा हुआ एक कटोरा रखें और हर महीने इस कटोरे के नमक को बदल दें, हवा में मौजूद नमी और घर की नकारात्मक उर्जा को भी अपने अन्दर सोख लेता है!

एक नींबू, सात मिर्च, चौराहा और तीन उपाय बदल देंगे आपकी किस्मत
बैडरूम में रखी इन चीजों से बनते हैं प्रोग्रेस के योग

करें ये 15 उपाय, नहीं रहेंगे कुंवारे, होगी जल्‍दी शादी
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team