माता महालक्ष्मी की आराधना का प्रमुख दिन- शुRवार!

मुंबई। शुक्रवार माता लक्ष्मी की आराधना का प्रमुख दिन है, इस दिन अष्टलक्ष्मी की आराधना से जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता की प्राप्ति होती है, खासकर व्यापार-व्यवसाय की उन्नति के लिए लक्ष्मी पूजा करने से धनलाभ के नए मार्ग खुलते हैं। शुक्र ग्रह की देवी महालक्ष्मी की आराधना से जीवन में भौतिक सुख प्राप्त होते हैं तथा आर्थिक मामलों में सफलता मिलती है। महालक्ष्मी की आराधना से मेष राशिवालों को धन बचत, कुटुंब सुख तथा जीवनसाथी और साझेदारों से लाभ प्राप्त होता है, वृषभ राशिवालों को संपूर्ण सुख प्राप्त होता है, मिथुन राशिवालों को संतान सुख के साथ-साथ व्यय नियंत्रण और विदेश से लाभ प्राप्त होता है, कर्क राशिवालों को समस्त भौतिक सुखों के साथ धनलाभ होता है।
सिंह राशिवालों को कर्मस्थल पर लाभ के साथ पद-पदोन्नति का लाभ मिलता है, कन्या राशिवालों का भाग्योदय होता है और धन की बचत होती है, तुला राशि को संपूर्ण सुख-समृद्धि और कष्टमुक्ति की प्राप्ति होती है, वृश्चिक राशिवालों को जीवनसाथी से धनलाभ के साथ विदेश से आय के अवसर मिलते हैं, व्यय नियंत्रण होता है।
धनु राशिवालों को ऋण, रोग और शत्रुओं से मुक्ति मिलती है, मकर राशिवालों को संतान सुख के साथ कर्म क्षेत्र में धनलाभ होता है, कुभ राशिवालों का भाग्योदय होने के साथ ही भौतिक सुख प्राप्त होते हैं तथा मीन राशिवालों को कष्टमुक्ति के साथ पद-प्रतिष्ठा और पदोन्नति प्राप्त होती है।
॥ अष्टलक्ष्मी स्तोत्रम् ॥

॥ आदिलक्ष्मि ॥
सुमनस वन्दित सुन्दरि माधवि,चन्द्र सहोदरि हेममये
मुनिगणमण्डित मोक्षप्रदायनि,मञ्जुळभाषिणि वेदनुते।
पङ्कजवासिनि देवसुपूजित,सद्गुण वर्षिणि शान्तियुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,आदिलक्ष्मि सदा पालय माम्॥1॥

॥ धान्यलक्ष्मि ॥
अहिकलि कल्मषनाशिनि कामिनि,वैदिकरूपिणि वेदमये
क्षीरसमुद्भव मङ्गलरूपिणि,मन्त्रनिवासिनि मन्त्रनुते।
मङ्गलदायिनि अम्बुजवासिनि,देवगणाश्रित पादयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,धान्यलक्ष्मि सदा पालय माम्॥2॥

॥ धैर्यलक्ष्मि ॥
जयवरवर्णिनि वैष्णवि भार्गवि,मन्त्रस्वरूपिणि मन्त्रमये
सुरगणपूजित शीघ्रफलप्रद,ज्ञानविकासिनि शास्त्रनुते।
भवभयहारिणि पापविमोचनि,साधुजनाश्रित
पादयुते जय जय हे मधुसूधन कामिनि,धैर्यलक्ष्मी सदा पालय माम्॥3॥

॥ गजलक्ष्मि ॥
जय जय दुर्गतिनाशिनि कामिनि,सर्वफलप्रद शास्त्रमये
रधगज तुरगपदाति समावृत,परिजनमण्डित लोकनुते।
हरिहर ब्रह्म सुपूजित सेवित,तापनिवारिणि पादयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,गजलक्ष्मी रूपेण पालय माम्॥4॥

॥ सन्तानलक्ष्मि ॥
अहिखग वाहिनि मोहिनि चक्रिणि,रागविवर्धिनि ज्ञानमये
गुणगणवारिधि लोकहितैषिणि,स्वरसप्त भूषित गाननुते।
सकल सुरासुर देवमुनीश्वर,मानववन्दित पादयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,सन्तानलक्ष्मी त्वं पालय माम्॥5॥

॥ विजयलक्ष्मि ॥
जय कमलासनि सद्गतिदायिनि,ज्ञानविकासिनि गानमये
अनुदिनमर्चित कुङ्कुमधूसर,भूषित वासित वाद्यनुते।
कनकधरास्तुति वैभव वन्दित,शङ्कर देशिक मान्य पदे
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,विजयलक्ष्मी सदा पालय माम्॥6॥

॥0 विद्यालक्ष्मि ॥
प्रणत सुरेश्वरि भारति भार्गवि,शोकविनाशिनि रत्नमये
मणिमयभूषित कर्णविभूषण,शान्तिसमावृत हास्यमुखे।
नवनिधिदायिनि कलिमलहारिणि,कामित फलप्रद हस्तयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,विद्यालक्ष्मी सदा पालय माम्॥7॥

॥ धनलक्ष्मि ॥
धिमिधिमि धिंधिमि धिंधिमि-धिंधिमि,दुन्दुभि नाद सुपूर्णमये
घुमघुम घुङ्घुम घुङ्घुम घुङ्घुम,शङ्खनिनाद सुवाद्यनुते।
वेदपूराणेतिहास सुपूजित,वैदिकमार्ग प्रदर्शयुते
जय जय हे मधुसूदन कामिनि,धनलक्ष्मि रूपेणा पालय माम्॥8॥

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team