चीनी वाली रोटी के तीन उपाय आपकी तकदीर भी बदल सकते हैं
Astrology Articles I Posted on 05-02-2017 ,12:45:06 I by: Amrit Varsha
व्यापार में मंदी और नौकरी में परेशानी को दूर करने के लिए चार मीठी रोटी बनाकर उसमें अच्छेद से घी भरें और पीडित व्यीक्ति पर उसारकर किसी भूखे व्यदक्ति को खिलाएं। खिलाने के बाद उसे 11 रूपए भी दें। ऐसा करने से न केवल नौकरी में तुरंत फायदा मिलेगा बल्कि व्य वसाय में भी दिन दौगुना लाभ होगा।
प्रतिदिन खाना खाने से पहले एक रोटी अपने पितरों के नाम से निकाल कर
सुबह के समय किसी गाय को खिला दें। देखते ही देखते आपके बुरे दिन दूर होकर
धन, सुख, संपत्ति की प्राप्ति होती है।
अगर प्रतिदिन मीठी रोटियों को चींटियों के बिल पर डालें तो
बड़ी से बड़ी समस्या भी चुटकी बजाते ही दूर हो जाती है। इस उपाय से राहू
अपनी पूरी शक्ति के साथ आपकी मदद करता है और आपके बड़े से बड़े दुर्भाग्य
को भी सौभाग्य में बदल देता है।
शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय 3 दिन में बदल जाएगी किस्मत, आजमाएं ये वास्तु टिप्स सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन