हिन्दू धर्म में बेहद महत्वपूर्ण माना जाता है स्वस्तिक
Astrology Articles I Posted on 29-08-2023 ,07:33:34 I by:
कई चिह्नों को धर्म ज्योतिष सहित अनेक जगहों पर अति विशेष माना गया है, ऐसा ही एक चिह्न स्वस्तिक भी है। यहां ये भी जान लें कि स्वस्तिक चिह्न को शुभ और मांगलिक माना गया है। ऐसे में किसी भी तरह के मांगलिक कार्यों से पहले स्वस्तिक चिह्न बनाया जाता है। रोली या सिंदूर से स्वस्तिक का निशान किसी भी नए वाहन, घर के मुख्य दरवाजे और पूजा की थाली आदि पर भी बनाया जाता है।
ऋग्वेद की बात करें, तो इसमें स्वस्तिक को सूर्य का प्रतीक माना गया है और इसकी 4 भुजाओं को चार दिशाए बताया गया है। इस चिह्न का संबंध सुख-समृद्धि से भी होता है। माना जाता है यदि इस चिह्न को बनाकर कार्य की शुरुआत की जाती है, तो इससे कार्य बिना किसी बाधा के संपन्न होता है। स्वस्तिक की संरचना गणित के धन चिन्ह यानी जोड़ को दर्शाती है। स्वस्तिक 27 नक्षत्रों को संतुलित कर सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करता है।