मीन में प्रवेश करने जा रहे हैं सूर्य देव, इन राशि के जातकों की बदलेगी किस्मत

ज्योतिष शास्त्र में सूर्य देव को मान- सम्मान, प्रतिष्ठा, आत्मविश्वास, सरकारी नौकरी, पिता और बॉस से कारक माने जाते हैं। साथ ही सूर्य देव सिंह राशि के स्वामी हैं और वह एक राशि से दूसरी में गोचर करने में लगभग 1 महीने का समय लगता है। मार्च की शुरुआत में ग्रहों के राजा सूर्य देव मीन राशि में प्रवेश करने जा रहे हैं। जिसका प्रभाव सभी राशियों के लोगों पर देखने को मिलेगा। लेकिन 3 राशियां ऐसी हैं, जिनको इस समय मान- सम्मान और प्रतिष्ठा की प्राप्ति हो सकती है। साथ ही धन- दौलत में वृद्धि हो सकती है। आइए डालते हैं एक नजर उन राशियों पर...


मिथुन
आप लोगों के लिए सूर्य देव का राशि परिवर्तन लाभकारी साबित हो सकता है, क्योंकि सूर्य देव आपकी गोचर कुंडली के कर्म भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपको काम- कारोबार में तरक्की मिल सकती है। साथ ही अगर आप व्यापारी हैं तो कारोबार दिन दोगुनी रात चौगुनी तरक्की करेगा और आपके बैंक बैलेंस में अच्छी बढ़ोतरी होगी। वहीं इस दौरान आर्थिक रूप से समृद्ध होने से आपकी प्रतिष्ठा में अच्छी बढ़ोतरी होगी। वहीं जो लोग बेरोजगार हैं, उनको इस समय नौकरी के नए अवसर मिल सकते हैं।

कर्क
सूर्य ग्रह का राशि परिवर्तन कर्क राशि के जातकों को शुभ फलदायी सिद्ध हो सकता है, क्योंकि सूर्य ग्रह आपकी गोचर कुंडली के नवम भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। इसलिए इस समय आपका भाग्य चमक सकता है। साथ ही आपकी सोची हुई योजनाएं सफल हो सकती हैं। नौकरी पेशा जातकों के ऑफिस में सभी के साथ सम्बन्ध अच्छे रहेंगे और आपके प्रमोशन में अच्छी वृद्धि हो सकती है। वहीं आप काम- कारोबार के संबंध से यात्रा भी कर सकते हैं। साथ ही आप इस दौरान धार्मिक और मांगलिक कार्यक्रम में शामिल भी हो सकते हैं।

कन्या
आप लोगों के लिए सूर्य देव का गोचर लाभकारी साबित हो सकता है, क्योंकि सूर्य देव आपकी राशि से सप्तम भाव पर भ्रमण करने जा रहे हैं। साथ ही सूर्य देव आपकी राशि के स्वामी बुध देव के मित्र हैं। इसलिए इस समय शादीशुदा लोगों का वैवाहिक जीवन खुशमय रहेगा। वहीं करियर में तरक्की के आपको कई सुनहरे अवसर मिलेंगे और दोस्तों के साथ लंबी दूरी की यात्रा पर जा सकते हैं। साथ ही अविवाहित लोगों को रिश्ते का प्रस्ताव आ सकता है। साझेदारी के काम में लाभ हो सकता है।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team