रेशमी कपडे के दान से होगा भाग्य उदय, इस दिन करें ये चीजें दान
Astrology Articles I Posted on 15-06-2018 ,16:49:49 I by: vijay
शास्त्रों में दान को खासा महत्व दिया गया है। धर्मशास्त्रों के
अनुसार दिनों के अनुसार अगर दान किया जाए तो अपना भाग्य भी संवारा जा सकता
है। किस दिन करें क्या चीजें दान, जानें जरा-
सोमवार के दिन रद्दी कागज अथवा पुराने फटे सफेद कपड़े किसी विधवा को दान करने से व्यक्ति के पारिवारिक सुख बढ़ते हैं।
मंगलवार को पुराने लाल फटे कपड़े अथवा पुराने तांबे के बर्तन दान गरीब चौकीदार को दान करने से संपत्ती में वृद्धि होती है।
बुधवार के दिन टूटे कांच के बर्तन अथवा दरार पड़ी हुई क्राकरी किसी गरीब कन्या को दान करने से आर्थिक हानि से मुक्ति मिलती है।
गुरूवार
के दिन पुराने फटे पीले कपड़े, पुरानी किताबें अथवा पुराने पीत्तल के
बर्तन किसी गरीब ब्राह्मण को दान करने से व्यक्ति का भाग्य उदय होता है।
शुक्रवार
के दिन पुराने रेशमी कपड़े उपयोग में न आने वाले पर्दे या चादरे गरीब
सुहागन स्त्री को दान करने से दांपत्य सुख में वृद्धि होती है।
शनिवार
के दिन सुबह पुराने सफेद काले कपड़े, पुराने स्टील के बर्तन दान करने से
तथा पुरानी लकड़ी का फर्निचर दान करने से जीवन की बाधाएं दूर होती हैं।
शनिवार की
शाम को बंद पड़ी हुई घड़िया, जंग लगा लोहे का सामान अथवा पुराने नाले अथवा
भुरे कपड़े किसी सफाई कर्मचारी को दान करने से तंत्र-मंत्र से मुक्ति
मिलती है।
रविवार के दिन पुराना गुड़ और तांबे के बर्तन दान करने से प्रमोशन मिलता है।
ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्कार
सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स