तुलसी के कुछ पत्‍ते बनाएंगे मालामाल

शास्‍त्रों में तुलसी को बेहद पवित्र और प्रभावी माना गया है। अगर तुलसी के कुछ टोटकों पर अमल किया जाए तो घर में न केवल खुशियों का वास होगा बल्कि आप मालामाल भी रहेंगे।


तुलसी का पौधा घर में किचन के पास रखने से घर के सभी सदस्यों में आपसी प्रेम और भाई चारा बना रहता है।

महिलाओं के ये 6 राज जान चौंक जाएंगे आप
पत्नी को नींद न आए,नींद पूरी न हो तो समझो

रोज
सुबह श्याम तुलसी के पौधा के नीचे देशी घी का दीपक जलाएं, और तुलसी के पौधा के आसपास स्वछता का हमेशा ध्यान रखें। घर में हमेशा खुशियों का आगम रहेगा।

जिन
दंपत्तियों के यहां संतान न हो वो तुलसी नामाष्टक सुनें, घर में गूंजेगी किलकारी। तुलसी नामाष्टक के पाठ से न सिर्फ शीघ्र विवाह होता है बल्कि बिछुड़े संबंधी भी करीब आते हैं।

नए
घर में तुलसी का पौधा, श्रीहरि नारायण का चित्र या प्रतिमा और जल भरा कलश लेकर प्रवेश करने से नये घर में संपत्ति की कमी नहीं होती।

सुबह
नहाने के पानी में कुछ तुलसी के पत्ते डाल कर नहाएं, यह स्ना न किसी तीर्थ स्थल में स्ना।न करने जैसा है। जो भी व्यक्ति रोजाना ऐसा करता है उसको उसके बिज़नेस या जॉब में हमेशा लाभ होता है।

अगर लगातार आपके बिज़नेस में नुकसान हो रहा है तो गुरुवार के दिन तुलसी के आस पास उगे हुए पतवार को एक पीले कोरे कपडे में बांध कर अपने बिज़नेस स्थल में रख लें जल्द ही इसका फायदा मिलने लगेगा।

इन शुभ नक्षत्रों में करें काम, सफल होने की फुल गारंटी
शिव पुराण में बताए हैं संतान प्राप्ति के ये 5 उपाय

शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय
ये 4 काम कभी नहीं करें, वरना रहेंगे हमेशा गरीब

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team