तुलसी के कुछ पत्ते बनाएंगे मालामाल
Astrology Articles I Posted on 05-02-2017 ,12:39:04 I by: Amrit Varsha
शास्त्रों में तुलसी को बेहद पवित्र और प्रभावी माना गया है। अगर तुलसी के
कुछ टोटकों पर अमल किया जाए तो घर में न केवल खुशियों का वास होगा बल्कि
आप मालामाल भी रहेंगे।
तुलसी का पौधा घर में किचन के पास रखने से घर के सभी सदस्यों में आपसी प्रेम और भाई चारा बना रहता है।
रोज
सुबह श्याम तुलसी के पौधा के नीचे देशी घी का दीपक जलाएं, और तुलसी के
पौधा के आसपास स्वछता का हमेशा ध्यान रखें। घर में हमेशा खुशियों का आगम
रहेगा।
जिन दंपत्तियों के यहां संतान न हो वो तुलसी नामाष्टक सुनें, घर में गूंजेगी किलकारी।
तुलसी नामाष्टक के पाठ से न सिर्फ शीघ्र विवाह होता है बल्कि बिछुड़े संबंधी भी करीब आते हैं।
नए घर
में तुलसी का पौधा, श्रीहरि नारायण का चित्र या प्रतिमा और जल भरा कलश
लेकर प्रवेश करने से नये घर में संपत्ति की कमी नहीं होती।
सुबह नहाने के पानी में कुछ तुलसी के पत्ते डाल कर नहाएं, यह स्ना न किसी तीर्थ स्थल में स्ना।न करने जैसा है। जो भी व्यक्ति रोजाना ऐसा करता है उसको उसके बिज़नेस या जॉब में हमेशा लाभ होता है।
अगर लगातार आपके बिज़नेस में नुकसान हो रहा है तो गुरुवार के दिन तुलसी के आस पास उगे हुए पतवार को एक पीले कोरे कपडे में बांध कर अपने बिज़नेस स्थल में रख लें जल्द ही इसका फायदा मिलने लगेगा।
सास-बहू की टेंशन का कम करने के वास्तु टिप्स ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन