श्रीगणेश जयन्ती -बांझन को पुत्र देत, निर्धन को माया

श्रीगणेश जयन्ती - शनिवार, 1 फरवरी 2025
श्रीगणेश पूजा मुहूर्त - 11:39 से 13:53 1 फरवरी 2025
चन्द्रदर्शन नहीं करें - 09:11 से 21:19 1 फरवरी 2025
चतुर्थी तिथि प्रारम्भ - 1 फरवरी 2025 को 11:38 बजे
चतुर्थी तिथि समाप्त - 2 फरवरी 2025 को 09:14 बजे
मुंबई. भगवान श्रीगणेश के प्रकटोत्सव को श्रीगणेश जयन्ती के रूप में मनाया जाता है.
देश-विदेश के कई क्षेत्रों में भाद्रपद माह में आनेवाली चतुर्थी को श्रीगणेश चतुर्थी के रूप में मनाया जाता है, लेकिन.... महाराष्ट्र के कुछ क्षेत्रों सहित देश के कुछ हिस्सों में श्रीगणेश जयन्ती माघ माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि को मनाई जाती है.
उल्लेखनीय है कि.... माघ शुक्ल श्रीगणेश जयंती को महाराष्ट्र में माघ शुक्ल चतुर्थी, तिल कुंड चतुर्थी, वरद चतुर्थी आदि भी पुकारा जाता है!
॥ श्री गणेशजी की आरती ॥
जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती,पिता महादेवा॥
एकदन्त दयावन्त,चार भुजाधारी।
माथे पर तिलक सोहे,मूसे की सवारी॥
पान चढ़े फूल चढ़े,और चढ़े मेवा।
लड्डुअन का भोग लगे,संत करें सेवा॥
जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
अँधे को आँख देत,कोढ़िन को काया।
बांझन को पुत्र देत,निर्धन को माया॥
सूर श्याम शरण आए,सफल कीजे सेवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥
जय गणेश, जय गणेश,जय गणेश देवा।
माता जाकी पार्वती, पिता महादेवा॥

-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team