हनुमानजी के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं- शनिदेव, इन पांच राशिवालों को सतर्क रहना होगा

हनुमान जयन्ती - 12 अप्रैल 2025, शनिवार पूर्णिमा तिथि प्रारम्भ - 12 अप्रैल 2025 को 03:21 बजे पूर्णिमा तिथि समाप्त - 13 अप्रैल 2025 को 05:51 बजे हनुमान जन्मोत्सव.... 1. उत्तर भारतीय राज्यों में चैत्र पूर्णिमा को हनुमान जयन्ती उत्सव मनाया जाता है. 2. दक्षिण भारत के आन्ध्र प्रदेश, तेलंगाना आदि राज्यों में हनुमान जयन्ती उत्सव 41 दिनों तक चलता है, जो चैत्र पूर्णिमा से प्रारम्भ होता है और कृष्ण पक्ष की दशमी तक चलता है. 3. दक्षिण भारत के ही तमिलनाडु में हनुमथ जयन्ती उत्सव मार्गशीर्ष अमावस्या पर मनाया जाता है. 4. दक्षिण भारत के कर्नाटक में मार्गशीर्ष माह की शुक्ल पक्ष त्रयोदशी को हनुमान जयन्ती उत्सव- हनुमान व्रतम मनाया जाता है. 5. धर्मधारणा के अनुसार महावीर हनुमान का जन्म सूर्योदय के समय हुआ था, इसलिए हनुमान जन्मोत्सव के अवसर पर देवालयों में प्रातः ब्रह्ममुहूर्त में पूजा-प्रार्थना, भजन-कीर्तन और धर्म-प्रवचन का आयोजन होता है! इस वर्ष मार्च 2025 में बड़ा बदलाव आया है, 29 मार्च 2025 को शनिदेव गोचरवश 30 वर्ष के बाद मीन राशि में आए हैं, इसलिए... जहां मकर राशिवालों को साढ़े साती से मुक्ति मिली, तो वृश्चिक और कर्क राशिवालों का ढइया समाप्त हुआ, वहीं मेष राशिवालों की साढ़े साती, जबकि सिंह और धनु राशिवालों का ढइया शुरू हुआ, कुंभ और मीन राशिवालों की साढ़े साती चल रही है, इसलिए इन पांच राशिवालों को सतर्क रहना होगा. शनि की तीन स्थितियां है- कारक, अकारक और सम. जीवन में शनि अकारक है तो सहकर्मियों का सहयोग नहीं मिलता है, घर क्षतिग्रस्त हो जाता है, शुभ कार्य धीमी गति से होते हैं, शरीर के विविध अंगों के बाल झड़ने लगते हैं आदि. अकारक शनि होने पर शनि से संबंधित वस्तुओं... लोहा, काली उड़द, कोयला, तिल, जौ, काले वस्त्र, चमड़ा, काला सरसों आदि का यथाशक्ति दान करना चाहिए. शनिदेव, राम भक्त हनुमान के भक्तों को कभी परेशान नहीं करते हैं इसलिए शनि द्वारा प्रदत्त परेशानियों से राहत के लिए नियमित रूप से महावीर हनुमान की पूजा-अर्चना करें! * श्रीहनुमान चालीसा गोस्वामी तुलसीदास ने अवधी भाषा में लिखी, जिसमें 40 छन्द हैं, नियमितरूप से श्रीहनुमान चालीसा का पाठ करें.... प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team