शनिदेव मार्च 2025 में मीन राशि में आएंगे, तीन राशियों को फायदा, तीन राशियों को नुकसान, तो शेष राशियों पर मिलाजुला असर

मुंबई. इस वर्ष 29 मार्च 2025 को शनिदेव गोचरवश राशि बदलेंगे और मीन राशि में आएंगे, इसके नतीजे में तीन राशियों को फायदा, तीन राशियों को नुकसान, तो शेष राशियों पर मिलाजुला असर होगा.
इन तीन राशियों को फायदा-
वृषभ राशि को शनिदेव आर्थिक लाभ देंगे, तुला राशि को ऋण, रोग और शत्रुओं से मुक्ति प्रदान करेंगे, तो मकर राशि को सबसे ज्यादा फायदा होगा, मकर राशिवालों को साढ़े साती से मुक्ति मिलने के साथ ही पद-पदोन्नति का लाभ भी मिलेगा.
इन तीन राशियों के लिए सतर्क रहने का समय-
मेष राशि के लिए साढ़े साती शुरू हो रही है, खर्च और यात्रा में सतर्क रहें, सिंह राशिवालों को कष्ट से बचने के लिए स्वास्थ्य को लेकर सतर्क रहना होगा, खानपान पर नियंत्रण रखें, धनु राशिवालों को सेहत के साथ-साथ घर-परिवार के मामलों में संयम से काम लेना होगा.
इन राशियों को मिलेगी राहत-
कर्क राशिवालों को कष्ट से मुक्ति मिलने के साथ ही करीब साढ़े सात साल का अच्छा समय शुभ फल प्रदान करेगा, वृश्चिक राशिवालों को घर-परिवार की परेशानियों से राहत मिलेगी, तो साढ़े साती के अंतिम चरण में कुंभ राशिवालों को विभिन्न समस्याओं से राहत मिलेगी.
शेष राशिवालों को मिलाजुला फल मिलेगा-
मिथुन राशिवालों के दसवें भाव का शनि कर्मक्षेत्र में सफलता प्रदान करेगा, जो युवा नौकरी की कोशिश कर रहे हैं, उनके प्रयास सफल हो सकते हैं, कन्या राशिवालों को साझेदारों से कभी फायदा, कभी नुकसान, जीवनसाथी से बहस से बचेंगे, तो सुखी रहेंगे, मीन राशिवालों का साढ़े साती का दूसरा चरण सतर्कता से कार्य करने के संकेत दे रहा है.
शनि गोचर के शुभ प्रभाव को बढ़ाने और अशुभ प्रभाव से राहत के लिए प्रतिदिन हनुमान चालीसा का पाठ करें, शनिदेव के मंत्रों का जाप करें, सहयोगियों और सहकर्मियों से संबंध सुधारें!

-पं. प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team