आज है शनि अमावस्या, शनि प्रभावित लोगों को करने चाहिए यह उपाय

इस बार 4 दिसंबर 2021 शनिवार को वर्ष का आखिरी सूर्यग्रहण लग रहा है, लेकिन भारत में इस ग्रहण का सूतक मान्य नहीं होगा। यह इस साल का दूसरा सूर्य ग्रहण है और सबसे खास बात यह है कि इस सूर्य ग्रहण पर शनिचरी अमावस्या का संयोग भी बन रहा है। ज्ञात हो कि शनिवार के दिन आने वाली अमावस्या को शनि अमावस्या कहते हैं, जो कि इस वर्ष 4 दिसंबर को पड़ रही है। शनिदेव न्यायप्रिय राजा हैं। अगर आप बुरे काम नहीं करते हैं, किसी से धोखा, छल-कपट आदि नहीं करते हैं तो आपको इस ग्रह से डरने की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि शनिदेव सज्जन लोगों को तंग नहीं करते। मान्यतानुसार शनि जाते हुए अच्छा लगता है ना कि आते हुए।

ज्योतिष शास्त्र की मानें तो इस दिन शनि से पीडि़त व्यक्तियों के लिए दान का महत्व बहुत बढ़ जाता है। शनि से प्रभावित व्यक्तियों का जीवन कई प्रकार की परेशानियों से घिरा हुआ रहता है। बनते कार्य में बाधा आना, कार्य आसानी से न बनना, अचानक चोट लगना या निरंतर नुकसान होना आदि कई समस्याओं का सामना उन्हें करना पड़ता है। अत: इन्हीं समस्याओं से निजात पाने या इन्हें कम करने के लिए शनि अमावस्या के दिन शनि से संबंधित वस्तुओं का दान करना उत्तम रहता है।

आइए डालते हैं एक नजर उन उपायों पर जिनके बारे में कहा जाता है कि इन उपायों को करने से शनि प्रसन्न होते हैं...

1. शनि के अशुभ प्रभाव को दूर करने के लिए एक कटोरी में तिल का तेल लेकर उसमें अपना चेहरा देखकर शनि मंदिर में कटोरी और तेल दोनों ही रख आएं। माना जाता है कि तिल के तेल से शनि विशेष प्रसन्न रहते हैं।

2. साबुत काले उड़द सवा पाव की मात्रा में लेकर काले कपड़े में बांध लें और शुक्रवार को उसे अपने पास ही रखकर सोएं। फिर शनिवार को उस पोटली को शनि मंदिर में रख आएं।

3. एक शीशी काला सुरमा खरीद लें और शनिवार के दिन 9 बार अपने ऊपर से सिर से पैर तक किसी से उतरवा कर सुनसान जमीन में गाड़ दें।

4. शनि मंत्र- ऊँ प्रां प्रीं प्रौं स: शनये नम: का जप करके भी काफी हद तक शनि के कुप्रभाव से बचा जा सकता है।

5. जिन लोगों की जन्मकुंडली में शनि का कुप्रभाव हो उन्हें शनिदेव के पैरों की तरफ ही देखना चाहिए और जहां तक हो सके शनि दर्शन से बचना चाहिए।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team