नवरात्रि का सातवां दिन - 5 फरवरी 2025, बुधवार, दुर्गा अष्टमी, महागौरी पूजा
Vastu Articles I Posted on 05-02-2025 ,07:53:55 I by:
परिवार की शैक्षिक समृद्धि के लिए... महागौरी पूजा-अर्चना करे
देवी दुर्गा का आठवां स्वरूप महागौरी है। नवरात्रि दुर्गा अष्टमी के दिन देवी महागौरी की पूजा-अर्चना की जाती है।
यह भोलेनाथ की अर्धांगिनी है, जिन्होंने कठोर तपस्या के बाद शिवजी को अपने पति के रूप में प्राप्त किया था।
देवी महागौरी की चार भुजाएं है जिनमें से उनके दो हाथों में डमरू और त्रिशूल है और शेष दो हाथ- अभय और वर मुद्रा में है।
देवी महागौरी की पूजा-अर्चना से राहु ग्रह की अनुकूलता प्राप्त होती है।
जिन श्रद्धालुओं की राहु की दशा-अंतर्दशा चल रही हो, उन्हें देवी महागौरी की पूजा-अर्चना करनी चाहिए।
जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता हो उन्हें भी देवी महागौरी की उपासना करनी चाहिए।
देवी महागौरी की पूजा-अर्चना से परिवार में शैक्षिक समृद्धि आती है।
संतान के रूप-सौन्दर्य-वैभव प्राप्ति के लिए श्रद्धालुओं को देवी महागौरी की आराधना करनी चाहिए।
जिन श्रद्धालुओं को रहस्यमय एवं अज्ञात शत्रुओं से भय हो उन्हें देवी महागौरी की रक्षार्थ आराधना करनी चाहिए।
देवी की इस मंत्र से पूजा-अर्चना करें... ॐ देवी महागौर्यै नम