इन सात वचनों में छिपा है सफल दापंत्य का राज
Astrology Articles I Posted on 12-10-2017 ,14:10:07 I by: vijay
वैदिक संस्कृति के अनुसार सोलह संस्कारों का बड़ा महत्व है और विवाह
संस्कार उन्हीं में से एक है. विवाह का शाब्दिक अर्थ है वि + वाह = विवाह,
अर्थात उत्तरदायित्व का वहन करना या जिम्मेदारी उठाना। कहते हैं कि कोई भी
व्यक्ति अगर सात फेरों और सात वचनों को अगर दिल में उतार ले तो उसका जीवन
बेहद सफल हो सकता है।
पहला वचन
पहले वचन में कन्या वर से पहला वचन मांगती है कि यदि आप कभी
तीर्थयात्रा करने जाएं तो मुझे भी अपने संग लेकर जाइएगा। यदि आप कोई
व्रत-उपवास अथवा अन्य धार्मिक कार्य करें तो आज की भांति ही मुझे अपने वाम
भाग (बांई ओर) में बिठाएं। यदि आप इसे स्वीकार करते हैं तो मैं आपके वामांग
में आना स्वीकार करती हूं।
दूसरा वचन
दूसरे वचन में कन्या वर से मांगती है कि जिस प्रकार आप अपने
माता-पिता का सम्मान करते हैं, उसी प्रकार मेरे माता-पिता का भी सम्मान
करें तथा परिवार की मर्यादा के अनुसार धर्मानुष्ठान करते हुए ईश्वर भक्त
बने रहें। यदि आप इसे स्वीकार करते हैं तो मैं आपके वामांग में आना स्वीकार
करती हूं।
तीसरा वचन
तीसरे वचन में कन्या कहती है कि आप
मुझे ये वचन दें कि आप जीवन की तीनों अवस्थाओं (युवावस्था, प्रौढ़ावस्था,
वृद्धावस्था) में मेरा पालन करते रहेंगे। यदि आप इसे स्वीकार करते हैं तो
मैं आपके वामांग में आना स्वीकार करती हूं।
चौथा वचनचौथे वचन में वधू ये कहती है कि अब जबकि आप
विवाह बंधन में बंधने जा रहे हैं तो भविष्य में परिवार की समस्त आवश्यकताओं
की पूर्ति का दायित्व आपके कंधों पर है। यदि आप इस भार को वहन करने की
प्रतिज्ञा करें तो मैं आपके वामांग में आना स्वीकार करती हूं।
पांचवां वचन
पांचवें वचन में कन्या कहती है कि अपने घर के कार्यों में, विवाह आदि,
लेन-देन अथवा अन्य किसी हेतु खर्च करते समय यदि आप मेरी भी राय लिया करें
तो मैं आपके वामांग में आना स्वीकार करती हूं।
छठा वचन
छठवें वचन में कन्या कहती है कि यदि मैं कभी अपनी सहेलियों या अन्य
महिलाओं के साथ बैठी रहूं तो आप सामने किसी भी कारण से मेरा अपमान नहीं
करेंगे। इसी प्रकार यदि आप जुआ अथवा अन्य किसी भी प्रकार की बुराइयों अपने
आप को दूर रखें तो ही मैं आपके वामांग में आना स्वीकार करती हूं।
सांतवां वचन
आखिरी या सातवें वचन के रूप में कन्या ये वर मांगती है कि आप पराई
स्त्रियों को मां समान समझेंगे और पति-पत्नि के आपसी प्रेम के मध्य अन्य
किसी को भागीदार न बनाएंगें। यदि आप यह वचन मुझे दें तो ही मैं आपके वामांग
में आना स्वीकार करती हूं।
सास-बहू की तकरार को बदलें मस्ती और खुशी में
यहां उलटा स्वास्तिक बनाओ और मुंहमांगी मुराद पाओ वार्षिक राशिफल-2017: मेष: थोडे संघर्ष के साथ 2017 रहेगा जीवन का बेहतरीन वर्ष ज्योतिष : इन कारणों से शुरू होता है बुरा समय सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन