सफला एकादशी -जो श्रद्धालु एकादशी व्रत रखते हैं, उन्हें दशमी को एक बार भोजन करना चाहिए!
Vastu Articles I Posted on 23-12-2024 ,05:25:31 I by:
- प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी
सफला एकादशी - बृहस्पतिवार, 26 दिसम्बर 2024, पारण का समय - 07:13 से 09:21, 27 दिसम्बर 2024, पारण के दिन द्वादशी समाप्त होने का समय - 02:26, 28 दिसम्बर 2024, दशमी तिथि प्रारम्भ - 24 दिसम्बर 2024 को 19:52 बजे, दशमी तिथि समाप्त - 25 दिसम्बर 2024 को 22:29 बजे, एकादशी तिथि प्रारम्भ - 25 दिसम्बर 2024 को 22:29 बजे, एकादशी तिथि समाप्त - 27 दिसम्बर 2024 को 00:43 बजे.
हर काम सफल करे सफला एकादशी- हर महीने की एकादशी तिथि को भगवान श्रीविष्णु की पूजा-अर्चना और व्रत किया जाता है। जीवन में सफलता के लिए सफला एकादशी का व्रत उत्तम है।सफला एकादशी के दिन विधिपूर्वक व्रत करने वाले श्रद्धालुओं के समस्त पापों का अंत होता है, जीवन में कामयाबी मिलती है तथा वह वैष्णव परमपद प्राप्त करते हैं। धर्मग्रथों के अनुसार सफला एकादशी के दिन दीप, धूप, नारियल, फल, सुपारी, अनार, आंवला, लौंग आदि से भगवान श्रीविष्णु की पूजा-अर्चना करनी चाहिए। पूजा करने बाद भगवान श्रीविष्णु की आरती कर भगवान को भोग लगाएं और प्रसाद वितरण करें। सफला एकादशी के दिन दीप दान का विशेष महत्व है।
अच्युतम केशवम रामनारायणम, कृष्ण दामोदरम् वासुदेवम् हरे।
श्रीधरम् माधवम् गोपिकावल्लभम, जानकी नायकम श्रीरामचन्द्रम् भजे।।