महाशिवरात्रि पर रूद्राभिषेक, सहस्त्रधारा जलाभिषेक, गंगा महाआरती एवं भोलेनाथ का होगा विशेष श्रृंगार

उदयपुर। सार्वजनिक प्रन्यास मंदिर श्री महाकालेश्वर में आगामी 8 मार्च को महाशिवरात्रि पर्व की तैयारी बैठक रविवार को मंदिर प्रांगण स्थित रूद्राक्ष भवन में प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच की अध्यक्षता में आयोजित हुई।
प्रन्यास सचिव चन्द्रशेखर दाधीच ने बताया महाशिवरात्रि पर्व के अवसर पर महाकालेश्वर महादेव मंदिर में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ महादेव का सहस्त्र जलधारा अभिषेक होगा। रूद्रीपाठ में प्रदोष मण्डल के पंडित एवं शिवभक्त शामिल होंगे। पूरे मंदिर परिसर पर भव्य एवं आकर्षक विद्युत सज्जा होगी। भोलेनाथ का भव्य श्रृंगार, चारों पहर की आरती व विविध पारम्परिक अनुष्ठान सम्पन्न होंगे। संध्या काल में भगवान शिव का भव्य श्रृंगार कर महाआरती होगी।
दाधीच ने बताया कि आगामी शुक्रवार को महाशिवरात्रि पर प्रातः 9 बजे तक शिवभक्त जलाभिषेक कर सकेंगे। बाद में मंदिर के सभामण्डप में स्थापित नर्बदेश्वर महादेव पर जलार्पण कर जलाभिषेक का लाभ ले सकेंगे। परम्परानुसार प्रातः 7 बजे मंगला आरती होगी एवं बाद में 9.00 बजे सहस्त्र जलधारा के साथ प्रदोष मण्डल एवं साथी वैदिक पंडितजन भगवान भोलेनाथ को रूद्रीपाठ से प्रसन्न करेंगे।
प्रन्यास अध्यक्ष तेजसिंह सरूपरिया ने बताया कि सायं 7 बजे यहां गंगा घाट पर हरिओम सत्संग मण्डल की अगुवाई में 108 दीपक से भव्य गंगा आरती होगी व रात्रि में महादेव की चारों पहर की आरती की जावेगी। संध्याकाल में शिवभक्तों द्वारा भजन गायन का आयोजन किया जाएगा।
बैठक में विनोद कुमार शर्मा, एडवोकेट महिपाल शर्मा, तेजशंकर पालीवाल, रमेश राजपूत, देवकिशन राव, दीक्षा भार्गव, के.जी.पालीवाल, भंवर पालीवाल, चतुर्भुज आमेटा, रमेश सोनी, पं. हरीश, आरती जोशी, दिनेश मेहता, राजू सोनी, सुरेन्द्र मेहता, शंकर कुमावत, पुरूषोत्तम जीनगर, कमल, आदि उपस्थित थे।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team