जीवन में पारिवारिक सुख और आर्थिक तनाव से मुक्ति के लिए रोहिणी व्रत सर्वोत्तम है

धार्मिक धारणा के अनुसार 27 नक्षत्रों में से एक प्रमुख नक्षत्र- रोहिणी का व्रत पारिवारिक सुख और आर्थिक तनाव से मुक्ति प्रदान करता है.
रोहिणी व्रत जैन समुदाय का एक महत्वपूर्ण दिन है, रोहिणी व्रत मुख्य रूप से महिलाओं द्वारा अपने पति की दीर्घायु के लिए किया जाता है.
एक निश्चित समयावधि के लिए संकल्प लेकर प्रतिमाह यह व्रत किया जाता है.
जिस दिन रोहिणी नक्षत्र प्रभावी होता है, उस दिन रोहिणी व्रत किया जाता है.
इस दिन व्रती पूरे दिन उपवास रखता है और जाने-अनजाने हुई गलतियों, अपराधों आदि के लिए भी क्षमा मांगता है.
जीवन में सुख, समृद्धि और सफलता के लिए रोहिणी व्रत सर्वोत्तम है.
* रोहिणी व्रत - 2025....
7 फरवरी 2025, शुक्रवार
6 मार्च 2025, बृहस्पतिवार
3 अप्रैल 2025, बृहस्पतिवार
30 अप्रैल 2025, बुधवार
27 मई 2025, मंगलवार
24 जून 2025, मंगलवार
21 जुलाई 2025, सोमवार
17 अगस्त 2025, रविवार
14 सितम्बर 2025, रविवार
11 अक्टूबर 2025, शनिवार
7 नवम्बर 2025, शुक्रवार
5 दिसम्बर 2025, शुक्रवार
* प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team