वRी मंगल का मिथुन राशि में गोचर
Vastu Articles I Posted on 22-01-2025 ,11:52:24 I by:
मंगल ग्रह कल 21 जनवरी 2025 को सुबह 10:05 पर वक्री अवस्था में मिथुन राशि में प्रवेश कर चुके हैं। वक्री अवस्था का मतलब कोई ग्रह उल्टी चाल से चलना शुरू होगा। वक्री मंगल का यह गोचर कुछ राशियों को परेशानी देगा तो कुछ राशि ऐसी भी है जिनको धन लाभ की प्राप्ति होगी। आईये उन राशियों के विषय में जान लेते हैं।
● मेष राशि वाले जातकों को इस समय प्रक्रम में वृद्धि होगी। होटल, वाहन और खेल से संबंधित व्यवसाय करने वालों को धन लाभ होगा। आपके रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और भाग्य आपका साथ देगा। इस समय की जा रही मेहनत का आपको पूरा फल मिलेगा।
● वृषभ राशि वाले जातकों को वक्री मंगल से धन लाभ होगा लेकिन घर परिवार में माहौल सही बनाए रखने के लिए वाणी पर नियंत्रण रखें। बड़ा निवेश करने से पहले धैर्य से सोच समझ कर आगे बढ़ना चाहिए। आप अपनी पर्सनल लाइफ में भी सामंजस्य बनाकर रखिए।
● तुला राशि वाले जातकों को मंगल का यह गोचर आपके भाग्य में वृद्धि करेगा। यह मंगल कार्य क्षेत्र पर आपके कार्य में प्रगति लेकर आएगा। आपकी कुछ यात्राएं भी हो सकती है जिनके आपको आगे जाकर लाभ मिलेंगे। नौकरी पेशा और व्यापार करने वाले लोग अपने कार्य क्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे लेकिन अभी आपको बड़ा निवेश करने से पहले थोड़ा सोचना चाहिए।
● कुंभ राशि वाले जातकों को मंगल के इस गोचर में व्यवसाय में लाभ होगा, नौकरी पेशा लोगों को कार्य क्षेत्र में सफलता मिलेगी। उनके प्रमोशन के भी योग बनने जा रहे हैं। व्यापारी वर्ग को आय के नए स्रोत मिलेंगे। लव लाइफ और वैवाहिक जीवन भी अच्छा जाने की संभावना बन रही है।
● 21 जनवरी 2025 को मंगल ग्रह वक्री अवस्था में मिथुन राशि में सुबह 10:05 पर प्रवेश करने जा रहे हैं। वक्री ग्रह के कई बार नकारात्मक परिणाम भी मिलते हैं। तो जानते हैं कि किन राशियों के लिए यह वक्री मंगल अमंगलकारी हो सकता है।
● मिथुन राशि के जातकों को इस वक्री मंगल से व्यापार और व्यवहार में थोड़ी जल्दबाजी देखने को मिल सकती है। धन आगमन की स्पीड भी थोड़ी स्लो रहेगी। आपकी लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में आपको सामंजस्य बनाकर आगे बढ़ने की आवश्यकता होगी। स्वास्थ्य का भी आपको इस वक्री मंगल के गोचर के दौरान ध्यान रखना चाहिए।
● कर्क राशि वाले जातकों को इस वक्री मंगल के गोचर में अपने काम को लेकर थोड़ी भाग दौड़ देखने को मिलेगी। सफलता के लिए आपको अपने व्यापारिक क्षेत्र अथवा नौकरी में मेहनत बढ़ाने की आवश्यकता है। आपकी आर्थिक स्थिति में तो सुधार होगा लेकिन आपको व्यर्थ के खर्चों से इस समय बचना चाहिए। स्वास्थ्य को लेकर भी आपको सजग रहने की आवश्यकता है। इस समय आपको लव लाइफ एवं दांपत्य जीवन में भी धैर्य से आगे बढ़ना होगा।
● वृश्चिक राशि वाले जातकों को वक्री मंगल के कारण व्यापार और नौकरी के क्षेत्र में कुछ रूकावटों का सामना करना पड़ सकता है। आपकी कुछ अनचाही यात्राएं भी रहेगी, इस समय आपको वाहन भी सावधानी से चलना चाहिए। इस गोचर में आपको कुछ पैतृक संपत्ति से लाभ हो सकता है। इस समय स्वास्थ्य को लेकर भी आपको सावधानी रखनी होगी।
● धनु राशि के जातकों को इस वक्री मंगल के गोचर के समय पारिवारिक जीवन में थोड़ा तनाव देखने को मिल सकता है, इसके साथ ही नौकरी पेशा लोगों को अपने कार्य स्थल पर अपने सहयोगियों से सहयोग कम देखने को मिलेगा, व्यवसाय में मेहनत बढ़ाने से आपको लाभ तो होगा लेकिन आपको व्यर्थ के खर्चों से भी इस समय बचना चाहिए। आपको लव लाइफ और वैवाहिक जीवन में स्वास्थ्य को लेकर कुछ खर्च करने की संभावना बन रही है।
एस्ट्रोलॉजर डॉ. योगेश व्यास