रिलायंस इंडस्ट्रीज का मुनाफा 12.5 फीसदी बढक़र 8,109 करोड़ रुपये

मुंबई। वित्त वर्ष 2017-18 की दूसरी तिमाही (जुलाई से सितंबर) में रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. (आरआईएल) का मुनाफा 12.5 फीसदी बढक़र 8,109 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने एक बयान में शुक्रवार को यह जानकारी दी।


इस दौरान कंपनी के राजस्व में 23.9 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई और यह 1,01,169 करोड़ रुपये रहा।

आरआईएल के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक मुकेश डी. अंबानी ने कहा, ‘‘हमारी कंपनी ने एक और तिमाही में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है। मुझे यह साझा करने में प्रसन्नता हो रही है कि इसमें रिलायंस जियो का वित्तीय प्रदर्शन भी शामिल है, जिसका एबिट्डा (कर और ब्याज चुकाने से पहले की आय) अपने वाणिज्यिक परिचालन की पहली तिमाही में ही सकारात्मक रहा है।’’

उन्होंने आगे कहा, ‘‘यह परिणाम हमारे रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल व्यवसायों के अंतर्निहित मूल सिद्धांतों को भी दर्शाते हैं। यह नई परियोजनाओं के माध्यम से लाभ मिलने की शुरुआत है। ऊर्जा और सामग्रियों का कारोबारी माहौल से हमारी नई क्षमताओं के लिए बढिय़ा है, जो इस साल से पटरी पर आ रही है।’’

अंबानी ने कहा कि समूह के खुदरा कारोबार ने बेहतर परिचालन उत्कृष्टता के माध्यम से व्यापक आधार पर टिकाऊ और लाभदायक विकास को जन्म दिया है।

अंबानी ने कहा, ‘‘हम आश्वस्त हैं कि जियो भारतीय अर्थव्यवस्था और भारतीय ग्राहकों को महत्वपूर्ण लाभ पहुंचाएगा और भारत को नई ऊंचाइयों पर ले जाएगा। हमारा ध्यान बुनियादी कनेक्टिविटी सेवा के अलावा बहुस्तरीय डिजिटल सेवाएं मुहैया कराने पर है।’’
(आईएएनएस)
रोटी के एक टुकडे से होगा जीवन में चमत्‍कार

सौ सालों में पहली बार नवग्रह 2017 में करेंगे अपनी राशि परिवर्तन
कुंवारे युवक-युवतियों को निहाल करेगा वर्ष 2017

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2024 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team