रंगभरी एकादशी: 3 राशियों को विशेष लाभ, जानिये कहीं आप भी तो इनमें नहीं

आज देशभर में रंगभरी एकादशी मनाई जाएगी। रंगभरी एकादशी के दिन भगवान शिव और माता पार्वती की पूजा का विधान है। माना जाता है कि इस दिन पहली बार भगवान शिव माता पार्वती को गौना कर काशी लाए थे और सभी गणों ने उनका स्वागत गुलाल और अबीर उड़ा कर किया था। इसी कारण से फाल्गुन माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को रंगभरी एकादशी के नाम से जाना जाता है।

ज्योतिष गणना के आधार पर ज्योतिषियों का कहना है कि इस बार रंगभरी एकादशी (3 मार्च) के दिन ग्रहों का अनूठा योग देखने को मिल रहा है जिसके कारण कुछ राशियों को विशेष लाभ मिलने के संकेत नजर आ रहे हैं। कुछ राशियों को रंगभरी एकादशी के प्रभाव से न सिर्फ धन लाभ होता है दिख रहा है बल्कि उन पर भगवान शिव और माता पार्वती की विशेष कृपा भी बरसने वाली है।

इस साल रंगभरी एकादशी पर सौभाग्य योग, शोभन योग और सर्वार्थ सिद्धि योग बनने जा रहे हैं जिसका सीधा प्रभाव मेष, मिथुन और धनु राशि पर देखने को मिलेगा।

इन योगों के प्रभाव से इन तीनो राशियों को लाभ होने वाला है। रंगभरी एकादशी से इन राशियों के रुके हुए काम बनने लगेंगे और तरक्की के मार्ग भी खुलेंगे।

मेष राशि
इस साल रंगभरी एकादशी पर शुभ योगों के संगम से मेष राशि को धन लाभ होगा एवं धन में वृद्धि के योग बनेंगे। नौकरी के लिए समय अच्छा रहेगा। आय में वृद्धि के संकेत साफ नजर आ रहे हैं।

मिथुन राशि
इस साल रंगभरी एकादशी पर शुभ योगों के संगम से मिथुन राशि के जीवन में चल रहा उतार-चढ़ाव कम होगा, परिवार में पनप रहा कलह भी दूर हो जाएगा। साथ ही, वैवाहिक जीवन में प्यार बढ़ेगा।

धनु राशि
इस साल रंगभरी एकादशी पर शुभ योगों के संगम से धनु राशि के लोगों की आर्थिक स्थित में सुधार आएगा। भाग्य साथ देगा और परिस्थितियाँ पक्ष में होंगी। लिए गए निर्णयों का शुभ फल प्राप्त होगा।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team