Astrology Articles I Posted on 29-09-2023 ,07:07:06 I by:
पितृ पक्ष की शुरूआत भाद्रपद पूर्णिमा शुक्रवार 29 सितम्बर से हो रही है। इसका समापन 14 अक्टूबर को होगा। इस बार पितृ पक्ष प्रतिपदा तिथि घटने 16 दिन के स्थान पर 15 दिन का ही रहेगा। प्रतिपदा तिथि घट गई है। प्रतिपदा और द्वितीया का श्राद्ध एक ही दिन शनिवार को निकाला जाएगा। पितृ पक्ष के दिनों में अपने पितरों को याद करते हुए उनके नाम का तर्पण और ज्योत लेकर विभिन्न व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। पंडितों के अनुसार पितृपक्ष में दिन घटने को आने वाले समय के लिए अच्छा माना जाता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार इस पूरे पखवाड़े में हम यदि अपने पूर्वजों की पसन्द की वस्तुएँ खरीद कर घर लाएंगे तो इससे पितर प्रसन्न होकर हमें आशीर्वाद देंगे। इन 15 दिनों में 9 दिन तक खरीदारी के विभिन्न योग संयोग आएंगे।