सिंदूर की लालिमा करती लक्ष्मी को आकर्षित
Astrology Articles I Posted on 20-11-2018 ,15:50:46 I by: vijay
महिलाओं के मांग भरने वाली और पूजन करने वाली सिंदूर को कभी हल्का मत
मानना। धर्म ग्रंथों के अनुसार सिंदूर लक्ष्मी को भी प्रसन्न करने की ताकत
रखती है। बात करें सिंदूर से जुडे कुछ खास उपायों की—
कहते हैं कि दरवाजे पर सिंदूर लगाने से देवी लक्ष्मी की
कृपा प्राप्त होती है। घर के मुख्य द्वार पर सिंदूर चढ़ी हुई गणेश
प्रतिमा लगाने से घर में सुख, शांति और समृद्धि बनी रहती है।
आर्थिक तंगी दूर करेन के लिए एकाक्षी नारियल पर सिंदूर लगाकर उसे लाल
वस्त्र में बांधकर उसकी पूजा करें और फिर उसे मां लक्ष्मी से धन की
प्रार्थना करते हुए अपने व्यवसाय स्थल सुरक्षित जगह पर रख दें। इसके प्रभाव
से धन की समस्या दूर होने लगेगी।
यदि आप बेरोजगारी की मार से परेशान हैं या किसी भी प्रकार की
परीक्षा देने जा रहे हैं तो गुरु पुष्य योग या शुक्ल पक्ष के पुष्य योग में
श्री गणेशजी के मंदिर में सिन्दूर का दान करने से आत्मविश्वास में वृद्धि
होकर परीक्षा में मेहनत से अधिक सफलता मिलेगी।
अच्छी नौकरी पाने की इच्छा रखते हैं तो किसी भी शुक्ल पक्ष के गुरुवार
के दिन एक पीले वस्त्र पर अपनी अनामिका अंगुली का प्रयोग कर केसर मिश्रित
सिंदूर से 63 नंबर लिख लें। फिर उसे ले जाकर माता लक्ष्मी के मंदिर में
माता के चरणों में अर्पित कर दें। ऐसा तीन गुरुवार तक करें। फिर देंखे
चमत्कार।
अगर आप आए दिन दुर्घटना भय से परेशान हैं तो मंगलवार के दिन
श्रीहनुमानजी के मंदिर में सिंदूर दान करें। इस उपाय से शीघ्र ही दुर्घटना
का भय आदि समाप्त हो जाएगा और आपके मन को भी सुकून मिलेगा।
दामपत्य जीवन को औश्र भी खुशनुमा बनाने के लिए रात को सोते समय
पत्नी अपनी पति के तकिये के नीचे सिंदूर की एक पुड़िया और पति अपनी पत्नीं
के तकिये के नीचे कर्पूर की दो टिकियां रख दें। प्रात: होते ही सिंदूर की
पुड़िया घर से बाहर फेंक दें और कपूर को निकालर कमरे में जला दें।
मिलेगी सरकारी नौकरी अगर करें ये खास उपाय इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा ये तीन चीजें करती हैं मां लक्ष्मी को आने को विवश