गुरूवार को जन्म लेने वाले व्यक्ति श्रेष्ठ शिक्षक, लोकप्रिय आध्यात्मिक गुरू की तरह प्रसिद्ध होते हैं!
Vastu Articles I Posted on 16-01-2025 ,06:35:09 I by:
मुंबई. गुरुवार को जन्म लेने वाले व्यक्ति श्रेष्ठ शिक्षक, लोकप्रिय आध्यात्मिक गुरु की तरह प्रसिद्ध होते हैं, क्योंकि.... गुरुवार को जन्म लेने वाले व्यक्ति का संबंध बृहस्पति ग्रह से होता है, जो ज्ञान, बुद्धिमत्ता और आध्यात्मिकता का प्रतीक है.
इस दिन जन्म लेने वाले व्यक्ति अक्सर अपने जीवन में ज्ञान और बुद्धिमत्ता का उपयोग करके सफलता प्राप्त करते हैं.
पिछले जन्म में गुरुवार को जन्म लेने वाले व्यक्ति- विद्वान शिक्षक, आध्यात्मिक गुरु, ज्ञानी, विशेषज्ञ, लेखक, साहित्यकार, दर्शनशास्त्री या अध्यात्मवादी विद्वान व्यक्ति रहे हो सकते हैं, ऐसे बुद्धिमान और ज्ञानी व्यक्ति, जो अपने ज्ञान को दूसरों के साथ बांटने में आनंद लेते थे.
इंसान मरने के बाद धन-दौलत साथ लेकर नहीं जाता है, लेकिन उसके पाप-पुण्य, उसका ज्ञान, गुण-अवगुण, लोभ, मोह, क्रोध जैसी आदतें, अहसास आदि अपने साथ ले जाता है और वही साथ लेकर जन्म भी लेता है.
पूर्व जन्म के कर्मों के सापेक्ष इस जन्म में गुरु का प्रभाव तीन तरह का होता है- कारक, सम और अकारक, यदि गुरु कारक है तो व्यक्ति शिक्षा और धर्म-कर्म के क्षेत्र में कामयाबी का परचम लहराता है.
गुरुवार को जन्म लेनेवाले व्यक्ति गुरु आराधना करें और विविध देवी-देवताओं की गुरु-स्वरूप पूजा-अर्चना करें!
गुरु ब्रह्मा गुरु विष्णु, गुरु देवो महेश्वरा,
गुरु साक्षात परब्रह्म, तस्मै श्री गुरुवे नमः!
-प्रदीप लक्ष्मीनारायण द्विवेदी, बॉलीवुड एस्ट्रो एडवाइजर