काले कुत्ते को जलेबी खिलाने से होंगे शनिदेव प्रसन्न
Astrology Articles I Posted on 27-12-2018 ,15:40:29 I by: vijay
काले कुत्ते को शनिदेव का वाहन बताया गया है, कहते हैं जो लोग कुत्ते को
खाना खिलाते हैं उनसे शनि अति प्रसन्न होते हैं। कहते तो यह भी हैं कि अगर
किसी भी कुत्ते को यदि सात दिनों में सवा किलो जलेबी खिला दी जाए तो जीवन
में चमत्कार होने लगते हैं।
लाल किताब में केतु को कुत्ता माना गया है। घर में किसी भी रंग के कुत्ते को पालने से केतू के खराब प्रभाव को कम किया जा सकता है।
ज्योतिषी के
अनुसार केतु का प्रतीक है कुत्ता। पितृ शांति के लिए कुत्तों को मीठी रोटी
खिलानी चाहिए। कुत्ते को प्रतिदिन रोटी खिलाने से सभी तरह के संकट दूर
होते हैं। घर में किसी भी प्रकार की आकस्मिक घटना नहीं होती।
कुत्ते की सेवा करने से शनि देव की कृपा के उपरांत जातक को
परेशानियों से सदा के लिए निजात मिल जाती है। साढ़ेसाती, ढैय्या या कुंडली
का अन्य कोई दोष इस उपाय से निश्चित ही ठीक हो जाता है।
कुत्ते को तेल से चुपड़ी रोटी खिलाने से शनि के साथ ही
राहु-केतु से संबंधित दोषों का भी निवारण हो जाता है। राहु-केतु के योग
कालसर्प योग से पीडित व्यक्तियों को यह उपाय लाभ पहुंचाता है।
कुत्ते को भगवान भैरव का परमप्रिय माना गया है।
भगवान भैरव का वाहन कुत्ता है इसलिए काल भैरव जयंती, रविवार और मंगलवार कुत्ते की भी पूजा की जाती है।
2017 और आपका भविष्य इन 4 उपायों से आपके पास पैसा खिंचा चला आएगा शनि की साढे़साती के अशुभ फलों के उपाय