रक्षाबंधन के दिन इस शुभ मुहूर्त में बांधे भाई को राखी, भूलकर भी न करें ये काम

रक्षाबन्धन भारतीय धर्म संस्कृति के अनुसार रक्षाबन्धन का त्योहार श्रावण माह की पूर्णिमा को मनाया जाता है। यह त्योहार भाई-बहन को स्नेह की डोर में बांधता है। इस दिन बहन अपने भाई के मस्तक पर टीका लगाकर रक्षा का बन्धन बांधती है, जिसे राखी कहते हैं। बता दे कि इस साल 22 अगस्त रविवार को मनाया जायेगा।

राखी बांधने का मुहूर्त:

राखी बांधने का समय – सुबह 06:15 से शाम 05:31 बजे तक।

राखी बांधने का सबसे शुभ मुहूर्त – दोपहर 01:42 से शाम 04:18 बजे तक।

राखी वाले दिन भद्रा अंत का समय – 06:15 सुबह।

राखी बांधने की विधि

(1) अब राखी बांधने की प्रक्रिया शुरू करें। इसके लिए भाई को पूर्व दिशा की तरफ मुख करके बिठाएं।

(2) ध्यान रखें राखी बांधते समय भाई के सिर पर एक रुमाल होना चाहिए।

(3) फिर बहन अपने भाई के माथे पर टीका लगाएं और उस कुछ अक्षत लगाएं। कुछ अक्षत भाई के ऊपर आशीर्वाद के रूप में छींटें।

(4) फिर दीपक जलाकर भाई की आरती उतारें। ऐसा बहन अपने भाई की नजर उतारने के लिए करती हैं।

(5) इसके बाद बहन भाई की दायीं कलाई पर राखी बांधते हुए इस मंत्र को बोलें। ‘ॐ येन बद्धो बली राजा दानवेन्द्रो महाबलः। तेन त्वामपि बध्नामि रक्षे मा चल मा चल।।’

(6) अब भाई-बहन एक दूसरे का मुंह मीठा करें।

(7) अगर बहन बड़ी है तो भाई उसके चरण स्पर्श करे और अगर बहन छोटी है तो वो भाई के पैर छुए और उनका आशीर्वाद प्राप्त करे।



Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team