नवरात्र 2022 : राशि अनुसार इन मंत्रों के जाप से मातारानी की होती है कृपा

आज से चैत्र नवरात्र की शुरूआत होने गयी है। इस दिन सुबह मंदिरों में घट स्थापना की जाएगी और उसके बाद नवरात्र के व्रत शुरू होंगे। इस बार नवरात्र पूरे नौ दिन चलेंगे। पिछले कुछ वर्षों से नवरात्र की एक तिथि का लगातार क्षय होता आ रहा था जिसके कारण यह पूरे नौ दिन नहीं हो पा रहे थे। इन 9 दिनों में माता रानी के विविध रूपों की पूजा अर्चना की जाती है। भक्तगण इन नौ दिनों में मातारानी की पूजा अर्चना करते हैं और उनका आशीर्वाद पाना की लालसा रखते हैं ताकि जीवन में आ रही समस्याओं का निराकरण हो सके। कई भक्त आस्था दिखाते हुए पूरे नौ दिन व्रत-उपवास भी करते हैं। इन दिनों में कन्याओं के दान का बहुत महत्व है जिससे मां दुर्गा प्रसन्न होती हैं और आशीर्वाद देती हैं। इस बार नवरात्रि घटस्थापना का मुहूर्त आज शनिवार  सुबह 6 बजकर 22 मिनट से 8 बजकर 31 मिनट तक रहेगा।
हिन्दू धर्म में नवरात्रि का पावन पर्व बहुत धूमधाम से मनाया जाता हैं जो कि धार्मिक दृष्टि से भी बहुत महत्व रखता है। इन नौ दिनों में मातारानी के विभिन्न स्वरूपों की पूजा की जाती है। इस बार चैत्र नवरात्रि आज शनिवार से शुरू होकर 11 अप्रैल दिन सोमवार तक चलेंगी। हिन्दू पंचांग के अनुसार नवरात्रि का पहला दिन हिन्दू नववर्ष का आरंभ माना जाता है। इस दौरान लगभग हर नवरात्र करने वालों के घर में घटस्थापना या कलश स्थापना की जाती है।
इसी के साथ ही इन नौ दिनों में मातारानी को प्रसन्न करने के हर संभव प्रयास किए जाते हैं ताकि उनके आशीर्वाद से जीवन की सभी मनोकामनाओं की पूति हो। यदि आप भी चाहते हैं कि माता रानी आपकी मनोकामना पूरी करे तो आप अपनी राशि अनुसार नौ दिनों तक इन मंत्रों का जाप करते हुए माता रानी को प्रसन्न करने का प्रयास कर सकते हैं। हो सकता है आपका प्रयास सफल हो और आपकी सभी मनोकामनाएँ पूर्ण हो जाएं।

Home I About Us I Contact I Privacy Policy I Terms & Condition I Disclaimer I Site Map
Copyright © 2025 I Khaskhabar.com Group, All Rights Reserved I Our Team